कश्मीर में सेना और चरमपंथियों की मुठभेड़, 8 की मौत

इमेज स्रोत, EPA
अधिकारियों के अनुसार भारत प्रशासित कश्मीर में सुरक्षा बलों और चरमपंथियों के बीच हुई मुठभेड़ में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई है.
शनिवार की रात संदिग्ध चरमपंथियों की तलाश में सुरक्षा बल दक्षिण कुलगाम ज़िले के एक गांव में गए थे. मुठभेड़ में दो सुरक्षाकर्मियों, चार संदिग्ध चरमपंथियों और एक नागरिक की मौत हो गई.
इस घटना के बाद हुए प्रदर्शनों में एक और व्यक्ति की मौत हो गई.
अधिकारियों के अऩुसार फ्रिसल गांव में छिपे संदिग्ध चरमपंथियों को पुलिस और सुरक्षा बलों ने घेर लिया था. मुठभेड़ 10 घंटे तक चली.

इमेज स्रोत, EPA
एक भारतीय टेलीविज़न चैनल के अनुसार सेना के अधिकारियों का कहना है कि बंदूकधारी हिज़बुल मुजाहिद्दीन और लश्करे-तैयबा के सदस्य थे और जब सुरक्षाबलों ने हमला किया तब वो एक बैठक कर रहे थे.
अधिकारियों के अनुसार तीन चरमपंथी बच निकलने में सफल रहे. सेना के अनुसार मारे गए चरमपंथियों के पास से हथियार बरामद किए गए हैं.
उनका कहना है कि दो सुरक्षाबलों की मौत हो गई है जबकि 3 घायल हुए हैं.
अधिकारियों का कहना है कि एक घर सुरक्षाबलों की गोलीबारी की चपेट में आ गया, जिसमें एक नागरिक की मौत हो गई.
मुठभेड़ की ख़बर फैलने के बाद हज़ारों स्थानीय प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षाबलों का विरोध किया. सुरक्षाबलों की फ़ायरिंग में में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 12 लोग घायल हो गए.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












