मोदी जी भूल जाते हैं कि वे प्रधानमंत्री हैं: कांग्रेस

मनमोहन सिंह

इमेज स्रोत, AP

इमेज कैप्शन, मनमोहन सिंह पर मोदी के हमले से ग़ुस्से में कांग्रेस

राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान मोदी के आक्रामक रुख पर कांग्रेस ने कड़ी आपत्ति जताई है. मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर तीखा हमला बोला था.

प्रधानमंत्री ने मनमोहन की मौजूदगी में राज्यसभा में कहा कि उनके कार्यकाल में इतने भ्रष्टाचार हुए लेकिन वह बेदाग़ रहे. मोदी ने कहा कि बाथरूम में रेनकोट पहनकर नहाने की कला कोई मनमोहन से सीखे.

कांग्रेस के मीडिया सेल के प्रमुख रणदीप सुरजेवाला ने कहा, ''प्रधानमंत्री का पद एक व्यक्ति नहीं एक व्यवस्था होता है. इस पद का एक शिष्टाचार होता है. प्रधानमंत्री की भाषा में मर्यादा, नैतिकता और अनुशासन होते हैं. दुखद है कि मोदीजी इस बात को भूल जाते हैं कि वह भारत के प्रधानमंत्री हैं.''

मनमोहन सिंह

इमेज स्रोत, AP

मनमोहन सिंह ने इस मामले पर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि वे इस पर बोलना नहीं चाहते हैं.

राज्य सभा सांसद और कांग्रेस के नेता आनंद शर्मा ने कहा कि मोदी ने इंदिरा गांधी और मनमोहन सिंह का अपमान किया है.

ट्विटर

इमेज स्रोत, Twitter

मनमोहन सरकार में वित्त मंत्री रहे पी चिदंबरम ने कहा, ''राज्यसभा से वॉकआउट विरोध के लिए है. इस तरह की कठोर और अमर्यादित टिप्पणी स्वीकार नहीं की जाएगी. आज तक किसी प्रधानमंत्री ने किसी पूर्व प्रधानमंत्री पर इस तरह की टिप्पणी नहीं की थी.''

कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने कहा कि उनके पास इसकी निंदा करने के लिए शब्द नहीं हैं. उन्होंने कहा कि कुछ गिरना शुरू करते हैं तो वे लगातार नीचे जाते हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)