करोड़ों की ड्रग्स के साथ बौद्ध भिक्षु गिरफ़्तार

इमेज स्रोत, AFP
म्यांमार में एक बौद्ध भिक्षु को भारी मात्रा में नशीली दवाओं के साथ गिरफ़्तार किया गया है.
पुलिस के मुताबिक बौद्ध मठ में 40 लाख से ज़्यादा मेथाम्फेटामाइन की गोलियां छिपा कर रखी गईं थी.
बौद्ध भिक्षु को पहले रकाइन प्रांत में 4 लाख गोलियों के साथ रोका गया जो उनकी कार में रखे थे.
नशीली दवाओँ की इस भारी खेप की कीमत तो नहीं बताई गई लेकिन 2015 में संयुक्त राष्ट्र के एक आकलन के मुताबिक मेथाम्फेटामाइऩ की एक गोली की कीमत करीब 2 डॉलर होती है.
इस लिहाज से तो इन गोलियों की कीमत करीब 92 लाख डॉलर यानी 60 करोड़ रुपये से ज़्यादा है.
अरसारा नाम के इस वरिष्ठ भिक्षु को तब रोका गया जब वो बांग्लादेश से लगती सीमा के पास मौजूद माउंगडॉ शहर जा रहे थे.
इसके बाद उन्हें गिरफ़्तार कर लिया गया और उनके मठ से दूसरी खेप बरामद हुई जो कार में मौजूद खेप से 10 गुना ज़्यादा थी.

इमेज स्रोत, AP
माउंगडॉ शहर के बौद्ध समुदाय में असरारा जाने माने लोगों में हैं.
बीते कुछ सालों में म्यांमार अवैध नशीली दवाओँ के बड़े उत्पादक देश के रूप में सामने आया है.
यहां बड़ी मात्रा में मेथाम्फेटामाइन, अफ़ीम और भांग होती है और रकाइन प्रांत ख़ासतौर से नशीली दवाओँ की तस्करी के लिए कुख़्यात है.
पहाड़ी इलाक़ों और सीमा पर ज़्यादा सख़्ती ना होने की वजह से यह धंधा वहां खूब फल फूल रहा है.












