पंजाब में 70, गोवा में 83 प्रतिशत मतदान

इमेज स्रोत, AFP
विधानसभा चुनाव में गोवा में 83 प्रतिशत और पंजाब में 70 प्रतिशत मतदान होने की ख़बर है.
गोवा में 40 सीटों और पंजाब में 117 सीटों के लिए मत डाले गए.
तीन अन्य राज्यों - उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और मणिपुर में - फ़रवरी से मार्च के बीच मतदान होंगे.
पाँचों राज्यों के लिए मतगणना 11 मार्च को होगी.
उत्तर प्रदेश की 403 सीटों पर सात चरणों में चुनाव होंगे.
वहाँ फ़रवरी में 11, 15, 19, 23 और 27 तारीख़ और मार्च में 4 और 8 तारीख़ को मत डाले जाएँगे.
उत्तराखंड में सभी 70 सीटों के लिए 15 फ़रवरी को मत डाले जाएँगे.
मणिपुर की 60 विधानसभा सीटों पर दो चरणो में - 4 मार्च और 8 मार्च - को मतदान होंगे.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉयड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












