जहाज़ टकराए और काला हुआ समंदर

एन्नोर बंदरगाह

इमेज स्रोत, Getty Images

चेन्नई के एन्नोर बंदरगाह के पास शनिवार को तेल और एलपीजी टैंकर ले जा रहे दो मालवाहक जहाज़ टकरा गए.

आस-पास के तटीय इलाके में तेल फैल गया है.

एन्नोर बंदरगाह

इमेज स्रोत, Getty Images

इसके बाद इलाके के समुद्री जीवों के जीवन और मछुआरों की आजीविका पर संकट पैदा हो गया है.

एन्नोर बंदरगाह

इमेज स्रोत, Getty Images

तमिलनाडु के मत्स्यपालन मंत्री डी जयकुमार के मुताबिक टैंकरों के टकराने से एक टन तेल समुद्री तट पर फैल गया. सरकार ने आश्वासन दिया है कि वह हालात पर काबू पाने के सारे उपाय कर रही है.

एन्नोर बंदरगाह

इमेज स्रोत, Getty Images

प्रदूषण का रोकथाम करने वाले समूह के सदस्य तेल से काले पड़ चुके तट को साफ करने में लगे हैं. सभी प्रभावित इलाकों में समुद्री प्रदूषण को रोकने के उपाय किए जा रहे हैं. अधिकारियों ने भरोसा दिलाया है कि जल्दी ही स्थिति पर पूरा नियंत्रण कर लिया जाएगा.

एन्नोर बंदरगाह

इमेज स्रोत, Getty Images

तेल हटाने का काम तेजी से हो रहा है. चेन्नई के मरीना समुद्री तट पर पर्यावरण कार्यकर्ता सफ़ाई में लगे हुए हैं.

एन्नोर बंदरगाह

इमेज स्रोत, Getty Images

तेल के फैलने से इलाके के समुद्री कछुए पर जान का संकट पैदा हो गया है. प्रदूषण रोकथाम समूह के लोग एक कछुए को चट्टान से हटाते हुए.

एन्नोर बंदरगाह

इमेज स्रोत, Getty Images

स्थानीय नागरिकों के मुताबिक़ तेल रिसाव से प्रभावित तटीय इलाके में समंदर का पानी काला पड़ गया है. कुछ मरे हुए कछुए भी यहां मिले हैं.

एन्नोर बंदरगाह

इमेज स्रोत, Getty Images

बंदरगाह के अधिकारियों के मुताबिक़ इस दुर्घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है. इससे किसी तरह का नुकसान भी नहीं हुआ है.

शनिवार को एन्नोर बंदरगाह पर दो मालवाहक जहाज़ समंदर में टकरा गए थे.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)