बजट में जेटली सबसे ज़्यादा बार क्या बोले?

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बुधवार को संसद में आम बजट पेश किया तो उनकी पोटली में समाज के हर तबके के लिए कुछ न कुछ था.
जेटली ने अर्थव्यवस्था से लेकर सकल घरेलू उत्पाद यानी जीडीपी, महंगाई, टैक्स, विकास का जिक्र किया, साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री के नाम से जुड़ी योजनाओं का भी जिक्र किया.
इन्हें भी पढ़ें:
जानिए वो दस शब्द जिसका जेटली ने बजट में कई बार इस्तेमाल किया.
1. Poor- 15 बार
2. PM-8 बार
3. Growth- 21 बार
4. Demonetization- 13 बार
5. Black Money- 8 बार
6. Development- 21 बार
7. GDP- 12 बार
8. GST- 20 बार
9. Tax- 102 बार
10. Inflation-4 बार
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












