ट्रंप को ब्रिटेन आने से रोकने के लिए हस्ताक्षर अभियान

इमेज स्रोत, Getty Images
अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप की भावी ब्रिटेन यात्रा के विरोध में कम से कम 13 लाख लोगों ने ऑनलाइन याचिका दायर की है.
हाल ही में आप्रवासियों और सात मुस्लिम देशों के नागरिकों के अमरीका आने-जाने पर अस्थायी पाबंदी वाले ट्रंप के फ़ैसले के खिलाफ जारी विरोध ने अब ब्रिटेन में भी तूल पकड़ लिया है.
हालांकि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक़ टेरीज़ा मे इस यात्रा का इंतज़ार कर रही हैं.
ब्रिटेन में इस बात की लेकर ख़ासा असमंजस है कि अमरीका की नई नीति से देश के उन नागरिकों पर क्या असर पड़ेगा जिनके पास उन सात देशों की भी दोहरी नागरिकता है.

इमेज स्रोत, Getty Images
इसी को देखते हुए विदेश मंत्री बोरिस जॉनसन देश के सांसदों को बहुत जल्द संबोधित करने वाले हैं.
इधर समझा जाता है कि लंदन समेत ब्रिटेन के कम से कम 10 शहरों में डोनाल्ड ट्रंप की नीति के विरोध में प्रदर्शन हो सकते हैं.
वैसे ब्रिटेन की महारानी के कार्यालय ने इस बारे में कोई बयान देने से इनकार किया है.
इससे पहले देश के विदेश मंत्रालय ने सफाई देते हुए कहा था कि अमरीका में नए कार्यकारी आदेश का असर वहां सफर करने वाले उन ब्रितानी नागरिकों पर नहीं पड़ेगा जिनके पास प्रभावित देशों की भी नागरिकता है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












