कोई नाराज़गी नहीं, पार्टी के साथ हूं: योगी

इमेज स्रोत, MANOJ SINGH
- Author, हरिता कांडपाल
- पदनाम, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के उम्मीदवारों की सूची को लेकर असंतुष्टों में भाजपा के कद्दावर नेता योगी आदित्यनाथ का नाम भी आता रहा है.
ये भी ख़बरें आईं कि गोरखपुर के आस-पास की सीटों पर असर रखने वाले भाजपा सांसद योगी आदित्यनाथ के संगठन हिंदू युवा वाहिनी कई सीटों पर भाजपा के ख़िलाफ़ उम्मीदवार उतार रही है.
हालांकि योगी आदित्यनाथ इसके पीछे अपनी सहमति होने से इनकार कर रहे हैं. बीबीसी से बातचीत में उन्होंने कहा, "हम पार्टी के उम्मीदवारों का समर्थन कर रहे हैं और हिंदू युवा वहिनी के नाम का दुरुपयोग कोई अगर करेगा उसके खिलाफ़ एफ़आईआर करेंगे."

इमेज स्रोत, Reuters
गोरखपुर से भाजपा के पांच बार सांसद रहे योगी आदित्य नाथ भाजपा के कद्दावर नेता माने जाते हैं लेकिन ख़बरों के मुताबिक उनके सुझाए उम्मीदवारों को टिकट नहीं दिए जाने से वो पार्टी से नाराज़ चल रहे थे.
योगी आदित्यनाथ ने बताया कि उम्मीदवारों के चयन करने वाली कमिटी में वो खुद थे और पार्टी के हित में जो ज़रूरी था, भाजपा ने वही फ़ैसला लिया है.
उत्तर प्रदेश में भाजपा के टिकट बंटवारे को लेकर असंतुष्ट नेताओं में उनका नाम भी लिए जाने पर योगी आदित्यनाथ ने कहा, "मैं पार्टी के सभी कार्यक्रमों में शामिल हो रहा हूं और भारतीय जनता पार्टी के सभी प्रत्याशियों का समर्थन कर रहा हूं तो नाराज़गी की बात कहां से आती है."

इमेज स्रोत, TWITTER yogi_adityanath
हिंदू युवा वाहिन गोरखपुर में स्थित एक संस्था है जिससे योगी आदित्यनाथ से जुड़े रहे हैं.
लेकिन छह सीटों से भाजपा प्रत्याशियों के सामने हिंदू युवा वाहिनी के उम्मीदवार उतारने पर योगी आदित्यनाथ ने कहा, ''इन उम्मीदवारों का हमसे कोई संबंध नहीं है. हिंदू युवा वाहिनी कोई राजनीतिक संगठन नहीं है और अगर कोई भी चुनाव लड़ने के लिए अपनी दावेदारी प्रस्तुत कर सकता है. और अपने तरीके से कोई लड़ना चाहता है लड़े लेकिन हमें जिसका प्रचार करना होगा हम करेंगे, हम भारतीय जनता पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों का समर्थन करेंगे."
मुख्यमंत्री पद की दावेदारी को लेकर उनका कहना है कि वो पार्टी के फ़ैसले के साथ हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












