You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
प्रेस रिव्यू: प्रदूषण से मरे 81 हज़ार लोग
टाइम्स ऑफ इंडिया की पहली ख़बर है कि वायु प्रदूषण की वजह से बीते 30 सालों के दौरान दिल्ली और मुंबई में साल 2015 तक करीब 81 हज़ार वयस्कों की समय से पहले मौत हो गई.
1995 की तुलना में ये आंकड़ा दो गुना बढ़ गया है. आईआईटी बॉम्बे के एक नए अध्ययन में ये तथ्य सामने आए हैं.
आर्थिक दृष्टि से देखें तो वायु प्रदूषण की वजह से इन दोनों शहरों को करीब 70 हज़ार करोड़ रुपए का नुक़सान झेलना पड़ा है, जो देश की जीडीपी का करीब 0.71 फ़ीसदी है.
हिन्दुस्तान टाइम्स की पहली ख़बर नोटबंदी के बारे में आरबीआई गर्वनर का बयान है.
हिन्दुस्तान टाइम्स ने लिखा है भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल ने वित्तीय मामलों पर संसद की स्थायी समिति को इस बात की जानकारी नहीं दी कि नोटबंदी के बाद प्रभावित हुई बैंकिंग व्यवस्था कब तक सामान्य हो जाएगी और ना ही ये बता पाए कि नोटबंदी के बाद रद्द किए गए 500 और 1000 रुपए के कितने मूल्य के नोट बैंकों में जमा कराए गए हैं.
हालांकि आरबीआई प्रमुख ने संसदीय समिति को बताया कि नए नोट में 9.23 लाख करोड़ रुपए बैंकिंग व्यवस्था में डाले जा चुके हैं.
टाइम्स ऑफ इंडिया की पहली ख़बर में कहा गया है कि उर्जित पटेल ने संसदीय समिति को यह भी बताया कि नोटबंदी पर चर्चा पिछले साल जनवरी से जारी थी.
हालांकि आरबीआई गवर्नर का मौजूदा बयान समिति को पहले दिए गए उनके लिखित बयान से मेल नहीं खाता जिसमें उन्होंने कहा था कि 8 नवंबर को 500 और 1000 रुपए के नोटों को रद्द करने के पीएम मोदी के एलान से सिर्फ एक दिन पहले 7 नवंबर को सरकार ने आरबीआई को बड़े नोटों को रद्द करने की सलाह दी थी.
इंडियन एक्सप्रेस अख़बार ने तमिलनाडु में जल्लीकट्टू पर लगे प्रतिबंध को हटाने की मांग पर हुए प्रदर्शन को अपनी पहली ख़बर बनाया है.
जल्लीकट्टू पर सुप्रीम कोर्ट के प्रतिबंध को हटाने की मांग को लेकर बुधवार को हज़ारों की संख्या में लोगों ने पूरे राज्य में प्रदर्शन किया. राजधानी चेन्नई के मरीना बीच पर करीब 3,000 लोग जमा हुए.
प्रदर्शनकारियों की मांग है कि मुख्यमंत्री ओ. पनीरसेल्वम जल्लीकट्टू को अनुमति देने के लिए केंद्र सरकार पर दबाव डालें
हिन्दुस्तान टाइम्स ने भी इस मुद्दे पर चेन्नई में हुए प्रदर्शन की तस्वीर पहले पन्ने पर चार कॉलम में छापी है.
वहीं जनसत्ता, अमर उजाला, हिन्दुस्तान और दैनिक जागरण अख़बार ने पहले पन्ने पर मनीष सिसोदिया की ख़बर को जगह दी है.
हिन्दुस्तान टाइम्स ने लिखा है कि सीबीआई ने दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ प्राथमिक जांच शुरू की है. सिसोदिया पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सोशल मीडिया कैंपेन 'टॉक टू एके' में नियमों के उल्लंघन और अनियमितताओं के आरोप हैं. सीबीआई जांच शुरू होते ही दिल्ली की सियासत में गर्मी आ गई है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)