अमेठी से 6400 कछुए बरामद

इमेज स्रोत, Getty Images
भारत के उत्तर प्रदेश राज्य के अमेठी के पास पुलिस ने ताज़़ा पानी के 6400 कछुए बरामद किए हैं जिन्हें कोलकाता में एक बंदरगाह पर भेजने की योजना थी.
इन जीवित कछुओं का वज़न 4 टन से अधिक है और ये बोरियों में पाए गए. ख़बरों के मुताबिक इन कछुओं को स्थानीय लोगों ने गंगा के किनारों से पकड़ा था.
इस सिलसिले में पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है.

इमेज स्रोत, xinhua
अधिकारियों के मुताबिक, जिस व्यक्ति को पकड़ा गया है, वो कछुओं की तस्करी करने वाले एक बड़े गिरोह का सदस्य है.
जिन कछुओं का छुड़ाया गया है वो लुप्त प्रजाति के नहीं हैं लेकिन उन्हें तस्करी के ज़रिए अक्सर बांग्लादेश भेजा जाता है. चीन और दक्षिण-पूर्वी एशिया में इन कछुओं का मांस बड़े चाव से खाया जाता है.
कोलकाता के रास्ते इन कछुओं की बांग्लादेश, म्यांमार, चीन, थाईलैंड, हांगकांग और अन्य दक्षिण पूर्वी एशियाई देशों में तस्करी होती है.
कछुए की कई प्रजातियां मूल रूप से दक्षिण एशिया के भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, म्यांमार और श्रीलंका में पाई जाती हैं.












