You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
'चार बीवी 40 बच्चे' वाला बयान, साक्षी महाराज पर एफ़आईआर
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ में पुलिस ने भाजपा सांसद साक्षी महाराज के ख़िलाफ़ स्वतः संज्ञान लेकर एफ़आईआर दर्ज की है.
सांसद साक्षी महाराज ने शुक्रवार को मेरठ में एक कार्यक्रम में कहा था, "सबके लिए समान क़ानून बनाने का समय आ गया है. जनसंख्या बढ़ती जा रही है. सुरसा की तरह मुंह खोले जा रही है. जनसंख्या के कारण देश में समस्याएं खड़ी हो रही हैं तो इसके लिए हिंदू ज़िम्मेदार नहीं है."
पढ़ें: साक्षी महाराज
उन्होंने आगे कहा था, "ज़िम्मेदार वो हैं जो चार बीवी और चालीस बच्चों की बात करते हैं. वो कहते हैं चार बीवी चालीस बच्चे. हम कहते हैं नहीं चलेंगे-नहीं चलेंगे."
साक्षी महाराज के इस बयान पर मेरठ पुलिस ने स्वतः संज्ञान लेकर उन पर दूसरे समुदाय की भावनाएं आहत करने का मामला दर्ज किया है.
मेरठ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रविंद्र गौड़ ने बीबीसी को बताया, "हमने साक्षी महाराज के बयान का स्वतः संज्ञान लेकर मामला दर्ज किया है."
उन्होंने बताया, "धारा 295 ए, 298, 188 आईपीसी और जनप्रतिनिधि क़ानून की धारा 171 के तहत साक्षी महाराज पर मामला दर्ज किया है."
क्या उन्हें गिरफ़्तार भी किया जाएगा, इस पर उन्होंने बताया, "ये साढ़े तीन साल से कम सज़ा वाली धाराएं हैं इसलिए हम पहले पूरी जाँच करेंगे."
उत्तर प्रदेश में फरवरी-मार्च में चुनाव होने हैं और इस समय चुनाव आचार संहिता लगी हुई है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)