लड़कियों को मनपसंद कपड़े पहनने की छूट क्यों नहीं?
- Author, रौशन जायसवाल
- पदनाम, वाराणसी से बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए
बनारस की बेटियों के बनाए 302 पोस्टरों की सिरीज़ को गिनीज़ बुक में जगह मिली है.
यह रिकॉर्ड बनारस के डॉक्टर जगदीश पिल्लई ने फोटो जागरूकता अभियान के तहत इन पोस्टरों का इस्तेमाल कर बनाया.

इमेज स्रोत, Roshan Jaiswal
आइए मिलते हैं उन स्कूली बच्चियों से, जिन्होंने अपनी-अपनी सोच और नज़रिए को लेकर बेटियों पर पेंटिंग्स बनाई हैं.
विजया
मैने अपनी मर्ज़ी के कपड़े पहने हुए डांस करते हुए एक लड़की की तस्वीर इसलिए बनाई है कि लड़कियों को भी अपनी इच्छा के मुताबिक़ कपड़े पहनने की छूट मिलनी चाहिए और ज़िंदगी जीने की आज़ादी होनी चाहिए.
मुझे ख़ुद कपड़ों को लेकर कई बार डाँट पड़ी है.
साधना

इमेज स्रोत, Roshan Jaiswal
बेटी पढ़ी लिखी होती है तो पूरे घर को साक्षर करती है. लड़कों के साथ ऐसा नहीं होता.
लेकिन इसके बावजूद लड़कियों को पर घर-गृहस्थी का काम यह बोलकर थोप दिया जाता है कि तुम्हें एक दिन ससुराल जाना है.
मैने पेंटिंग में खुद को घर से किताब लेकर स्कूल के लिए निकलते दिखाया है.
पूनम

इमेज स्रोत, Roshan Jaiswal
मैंने अपनी पेंटिंग में बाधा दौड़ में हिस्सा लेने वाले धावक दिखाया है. मुझे खेल-कूद पसंद हैं और मैं खेलों की दुनिया में नाम कमाना चाहती हूँ.
लड़कों की ही तरह लड़कियों को भी खेल-कूद की आज़ादी मिलनी चाहिए.
मैं पहले स्कूल में कबड्डी खेलती थी, लेकिन घर देर से आने पर डांट पड़ती थी. मुझे कबड्डी छोड़नी पड़ी.
नेहा

इमेज स्रोत, Roshan Jaiswal
मेरी पेंटिंग में एक लड़की, दीपक और किताब नज़र आएगी.
कुल का चिराग बेटे को माना जाता है, लेकिन लड़कियां भी लिख-पढकर ज्ञान का प्रकाश फैला सकती है. मुझे अक्सर तब डाँट पड़ती है, जब मैं पढ़कर देर से घर पहुंचती हूं.
अंकिता

इमेज स्रोत, Roshan Jaiswal
नेहा पटेल

इमेज स्रोत, Roshan Jaiswal
मैंने अपनी पेंटिंग में मैं ख़ुद को गांव की एक लड़की की तरह दिखाया है, जो आगे चल कर स्कूल टीचर बनती है.
गांव में लड़कियों के पहनावे और बाहर आने-जाने पर कई तरह के रोकटोक हैं.
निकिता

इमेज स्रोत, Roshan Jaiswal
मैंने किताब और कलम इसलिए बनाई कि इसकी ताक़त से लड़कियां ख़ुद को साबित कर सकती हैं.
मेरा इलाका लड़कियों के लिए सुरक्षित नहीं है. शाम-रात के वक़्त अक्सर अपनी मम्मी के साथ ही घर पहुचती हूँ.
डॉक्टर पिल्लई ने बीबीसी हिंदी को बताया कि इससे पहले 232 पोस्टरों के साथ यह रिकार्ड महाराष्ट्र की सागर अंजनादेवी सूर्यकांत माणे के नाम था.
वे कहते हैं, "मैंने 302 पोस्टरों के ज़रिए यह रिकार्ड अपने नाम कर लिया. मोदी सरकार ने बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ अभियान छेड़ा हुआ है."

इमेज स्रोत, Roshan Jaiswal
आठ सितम्बर को बनारस के छह अलग-अलग शिक्षण संस्थानों में हुई पेंटिंग प्रतियोगिता में 516 बच्चियों ने हिस्सा लिया था. इसमें से 302 चित्रों को महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने चुना.
इन चुने हुए 302 चित्रों को गिनीज़ बुक के नियमानुसार पोस्टर में तब्दीलकर शहर भर में लगाया गया.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)













