भारी बारिश के बाद अंडमान में फंसे 800 सैलानी

इमेज स्रोत, AFP
भारी बारिश के बाद सैंकड़ो लोग अंडमान-निकोबार द्वीप पर फंस गए हैं
सेना ने सैलानियों को हैवलॉक इलाक़े से निकालने के लिए चार जहाज़ तैनात किए हैं. ये जहाज़ सैलानियों को हैवलॉक से अंडमान के मुख्य शहर पोर्ट ब्लेयर पहुंचाएंगे.
ख़बरों के मुताबिक़ द्वीप पर क़रीब 800 सैलानी फंसे हैं.
भारतीय नौसेना के एक प्रवक्ता ने ट्वीट करके बतााया कि पोर्ट ब्लेयर से उनके 4 जहाज़ हैवलॉक रवाना हो गए हैं और वो उस क्षेत्र में पहुंच गए हैं.
समुद्र की तेज़ लहरों की वजह से बचाव कार्य में मुश्किलें आ रही हैं.
मौसम विभाग का कहना है कि द्वीप पर अगले 48 घंटों में तेज़ बारिश की संभावना है जिसकी वजह से चक्रवाती तूफ़ान आ सकता है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)








