कितनी सैलरी मिलती है उर्जित पटेल को ?

इमेज स्रोत, Reuters
रिज़र्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल का वेतन दो लाख से थोड़ा अधिक है और उन्हें बैंक की तरफ से कोई सपोर्ट स्टाफ नहीं दिया गया है.
नोटबंदी के दौर में आरबीआई गवर्नर पर चर्चा हो रही है और इसी दौरान इस मामले में आरटीआई दायर की गई थी.
समाचार एजेंसी पीटीआई ने इस आरटीआई के हवाले से बताया है कि उर्जित पटेल की सैलरी दो लाख से थोड़ी अधिक है.
आरबीआई ने आरटीआई का जवाब देते हुए कहा है, ''वर्तमान गवर्नर को उनके घर पर कोई सपोर्ट स्टाफ नहीं दिया गया है. उन्हें दो कारें और दो ड्राईवर मुहैया कराए गए हैं.''

इमेज स्रोत, AFP
जानकारी के अनुसार अक्तूबर के महीने में उर्जित पटेल को 2.09 लाख रूपए की तनख्वाह मिली जो पूर्व गवर्नर रघुराम राजन के बराबर थी.
रघुराम राजन ने पांच सितंबर 2013 को आरबीआई गवर्नर का पदभार संभाला था और तब उनकी तनख्वाह 1.69 लाख थी जो इस वर्ष जनवरी मे बढ़कर 2.09 लाख हो गई थी.
पटेल को किस आधार पर गवर्नर नियुक्त किया गया है इस बारे में बैंक ने कोई जानकारी देने से इंकार करते हुए कहा है कि ये कैबिनेट पेपर्स हैं जिन्हें सार्वजनिक नहीं किया जा सकता है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉयड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












