आंकड़ों में जानिए नोटबंदी का सफर

पांच सौ और दो हज़ार रुपए के नए नोट.

इमेज स्रोत, AFP

आरबीआई के मुताबिक़ नोटबंदी के की घोषणा के बाद से 10 से 27 नवंबर के बीच लोगों ने पांच सौ और एक हजार रुपए के नोट के रूप में आठ लाख 44 हज़ार 982 करोड़ रुपए जमा कराए हैं या नई करेंसी से बदले हैं.

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की ओर से सोमवार को जारी बयान के मुताबिक़ इस दौरान 33 हज़ार 948 करोड़ रुपए के पुराने नोटों को नई करेंसी से बदला गया.

दो हज़ार रुपए के नए नोटों के साथ एक युवती.

इमेज स्रोत, EPA

इस दौरान लोगों ने आरबीआई, सरकारी और निजी बैंकों, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों और नगर सहकारी बैंकों में लोगों ने आठ लाख 11 हज़ार 33 करोड़ रुपए मूल्य के पांच सौ और एक हज़ार रुपए के पुराने नोट जमा कराए.

आरबीआई के मुताबिक़ इस दौरान लोगों ने बैंकों के कांउंटरों और एटीएम के ज़रिए अपने खातों से दो लाख 16 हज़ार 617 करोड़ रुपए निकाले.

आरबीआई के मुताबिक़ भारत में इस समय कुल 90 अरब नोट चलन में हैं. सरकार के इन फ़ैसलों के बाद से 20 अरब नोट बेकार हो जाएंगे.

इस तरह क़रीब 35 फ़ीसद नोट बेकार हो जाएंगे.

एक हज़ार के पुराने नोट.

इमेज स्रोत, Reuters

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आठ नवंबर की रात पांच सौ और एक हजार रुपए के नोटों को बंद करने की घोषणा की थी.

इसके साथ ही सरकार पांच सौ और एक हज़ार के पुराने नोटों को बदलने और अपने खाते से पैसे निकालने की कुछ शर्ते लगा दीं थीं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)