हत्या के मामले में एसपी नेता अमनमणि गिरफ़्तार

इमेज स्रोत, Facebook
समाजवादी पार्टी नेता अमनमणि त्रिपाठी को शुक्रवार को सीबीआई ने गिरफ़्तार कर लिया है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक अमनमणि की गिरफ़्तारी उनकी पत्नी की कथित हत्या के मामले में हुई है.
अमनमणि की पत्नी सारा त्रिपाठी की जुलाई में एक कार दुर्घटना में मौत हो गई थी. उत्तर प्रदेश के फ़िरोज़ाबाद के करीब हुए इस हादसे में अमनमणि को कोई चोट नहीं आई थी.
सारा के परिजन ने हादसे पर सवाल उठाते हुए उनकी मौत की जांच सीबीआई से कराने की मांग की थी.
समाजवादी पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अमनमणि को नौटवाना सीट से उम्मीदवार बनाया है.
अमनमणि के पिता अमरमणि त्रिपाठी हत्या के एक मामले में उम्रक़ैद की सजा काट रहे हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)








