You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
कानपुर हादसा: हेल्पलाइन नंबर और रद्द ट्रेन
कानपुर के क़रीब हुए भीषण रेल हादसे में 100 से ज़्यादा लोगों के मारे जाने और 200 से ज़्यादा के घायल होने की ख़बर है.
रेल यातायात के हिसाब से ये जगह बेहद अहम है, ऐसे में इस दुर्घटना के बाद कुछ रेलगाड़ियां स्थगित कर दी गई हैं, जबकि अन्य के रूट बदल दिए गए हैं.
रद्द की गई ट्रेन
- झांसी-लखनऊ इंनरसिटी 11109
- लखनऊ-झांसी इंनरसिटी 11110
- झांसी-कानपुर पैसेंजर 51803
- कानपुर-झांसी पैसेंजर 51804
- झांसी-लखनऊ पैसेंजर 51813
- लखनऊ-झांसी पैसेंजर 51814
जिन रेलगाड़ियों के रूट बदले गए:
- लोकमान्य तिलक गोरखपुर सुपरफ़ास्ट 12542
- राप्ती सागर एक्सप्रेस 12522
- साबरमती एक्सप्रेस 19167
- कुशीनगर एक्सप्रेस 11015
- कुशीनगर एक्सप्रेस 11016
- पुष्पक एक्सप्रेस 12534 को उरई स्टेशन लौटाया गया
मुसाफि़र और उनके परिवारों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर
- पटना: 0612-2202290, 0612-2202291, 0612-2202292, 025-83288 |
- इंदौर: 0741 1072
- उज्जैन: 0734 2560906
- रतलाम: 07412 1072
- मुग़लसराय: 05412-251258, 05412-254145
- हाजीपुर: 06224-272230
- झांसी: 05101072
- उरई: 051621072
- कानपुर: 05121072
- पोख़रायां: 05113-270239