गिरफ़्तार नहीं होंगी नंदिनी : छत्तीसगढ़ सरकार

इमेज स्रोत, AFP
छत्तीसगढ़ सरकार ने मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में जानकारी दी कि वो दिल्ली विश्वविद्यालय की प्रोफेसर और सामाजिक कार्यकर्ता नंदिनी सुंदर को गिरफ़्तार नहीं करेगी.
'द इंडियन एक्सप्रेस' ने इस ख़बर को पहले पन्ने पर जगह देते हुए जानकारी दी है कि नंदिनी सुंदर और अन्य लोगों के ख़िलाफ छत्तीसगढ़ में एक ग्रामीण की हत्या के मामले में केस दर्ज़ किया गया है. इस व्यक्ति की हत्या कथित तौर पर माओवादियों ने की थी.
अख़बार के मुताबिक छत्तीसगढ़ सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बताया है कि वो इस मामले में आगे कार्रवाई करने के चार हफ्ते पहले नंदिनी सुंदर और अन्य लोगों को नोटिस देगी.

इमेज स्रोत, EPA
'द इंडियन एक्सप्रेस' ने भारत प्रशासित कश्मीर में एक चरमपंथी के आत्मसमर्पण की ख़बर को एंकर के तौर पर जगह दी है. अख़बार के मुताबिक 24 साल के उमर मीर ने 12 दिन पहले सोपोर ज़िले के अपने गांव में सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण किया.
अख़बार के मुताबिक उमर के पिता अब्दुल खलीक ने उनसे आत्मसमर्पण करने के लिए बार-बार अपील की और सुरक्षा बल पांच घंटे तक उनके घर से बाहर आने का इंतज़ार करते रहे. अख़बार लिखता है कि घाटी में अशांति की मौजूदा स्थिति के दौरान वो आत्मसमर्पण करने वाले गिने-चुने चरमपंथियों में हैं.अख़बार ने अब्दुल खलीक के हवाले से बताया है कि उनका एक बेटा साल 2004 में एक मुठभेड़ में मारा गया था.

इमेज स्रोत, Reuters
'टाइम्स ऑफ इंडिया' के मुताबिक 500 और 1000 रुपये के पुराने नोट बंद होने के बाद से नए नोटों को हासिल करने में हो रही दिक्कतों के बीच बीते 48 घंटे के दौरान छह और लोगों की मौत हो गई. अख़बार के मुताबिक तीन लोगों की लाइन में खड़े रहने के दौरान मौत हो गई जबकि तीन लोगों ने खुदकुशी कर ली. अख़बार के मुताबिक मंगलवार को एक व्यक्ति ने मुरादनगर में एक बैंक में खुद को आग लगाने की कोशिश की.
'हिंदुस्तान टाइम्स' के मुताबिक बुधवार से शुरु हो रहे संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत हंगामेदार हो सकती है. अख़बार के मुताबिक मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सर्वदलीय बैठक में कहा कि राजनीतिक दलों को 'संसद से संदेश' देना चाहिए कि वो काले धन का विरोध करते हैं. लेकिन विरोधी दल नोटबंदी के मुद्दे को लेकर सरकार को घेरने की तैयारी में है.
'द स्टेटसमैन' की पहली ख़बर की सुर्खी कहती है,"संसद में सरकार को किनारे करने की तैयारी में विपक्ष". अख़बार के मुताबिक संसद के शीतसत्र में नोटबंदी के मुद्दे पर हंगामा हो सकता है.

इमेज स्रोत, AFP
'द इंडियन एक्सप्रेस' की एक ख़बर के मुताबिक दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 500 और 1000 रुपये के नोट रद्द करने के फ़ैसले की आलोचना की. अख़बार के मुताबिक केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान आरोप लगाया कि आयकर विभाग के कागजात दिखाते हैं कि साल 2012 में आदित्य बिड़ला समूह के एक एक्ज़ीक्यूटिव ने लिखित संदेश में 'गुजरात के सीएम' को धन देने की बात कही थी. अख़बार ने बताया है कि केजरीवाल के मुताबिक ये जिक्र नरेंद्र मोदी के संदर्भ में था.

इमेज स्रोत, Getty Images
'टाइम्स ऑफ इंडिया' के मुताबिक टाटा ग्लोबल बेवरेजेज़ ने मंगलवार को स्टॉक एक्सचेंज को जानकारी दी कि कंपनी के बोर्ड ने बहुमत के आधार पर सायरस मिस्त्री को चेयरमैन पद से हटा दिया है.
ये टीसीएस के बाद ऐसा फ़ैसला लेने वाली दूसरी कंपनी बन गई है.
अख़बार के मुताबिक बयान सार्वजनकि होने के थोड़ी देर बात सायरस मिस्त्री इस फ़ैसले को 'अवैध' बताया.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












