You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
आरएसएस की सीख और सर्जिकल स्ट्राइक...
भारत-पाकिस्तान नियंत्रण रेखा के पास चरमपंथियों के लॉन्च पैड पर सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर का एक बयान सुर्खियों में है.
इंडियन एक्सप्रेस की ख़बर है कि पर्रिकर ने सर्जिकल स्ट्राइक को अपनी और प्रधानमंत्री की आरएसएस की शिक्षा से जोड़ा है.
मनोहर पर्रिकर ने कहा, "गांधी की ज़मीन से आए प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री गोवा का....शायद आरएसएस की शिक्षा थी, लेकिन ये बहुत ही अलग तरह का कॉम्बीनेशन था...''
द हिंदू की एक ख़बर की सुर्खी है- 'जॉन कैरी का असर, भारत ने एक एनजीओ के फंड ट्रांसफर से रोक हटाई.'
पिछले महीने अमरीका के विदेश मंत्री जॉन कैरी ने भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के सामने ये मुद्दा उठाया था.
अख़बार के मुताबिक अमरीका के एक एनजीओ कंपैशन इंटरनेश्नल को भारत में दस गैर सरकारी संस्थाओं को फंड मुहैया कराने की इजाज़त दी जा रही है.
इस एनजीओ की फंडिंग पर पहले ये कहकर रोक लगाई गई थी कि फंड का इस्तेमाल धर्म परिवर्तन के लिए हो रहा था.
हिंदुस्तान टाइम्स ने लिखा है कि उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राम मंदिर का मुद्दा गरमा गया है.
केंद्रीय जल संसाधन मंत्री उमा भारती ने सोमवार को कहा कि अयोध्या में राम के जन्मस्थान पर कोई विवाद है ही नहीं, बल्कि इस ज़मीन के मालिकाना हक को लेकर पूरा झगड़ा था और इलाहाबाद हाईकोट के तीन जजों का पैनल भी सहमत हुआ कि ज़मीन राम मंदिर की है.
वहीं अयोध्या के दौरे पर जा रहे केंद्रीय पर्यटन मंत्री महेश शर्मा मंगलवार को रामायण म्यूज़ियम के लिए साइट का मुआयना करेंगे.
टाइम्स ऑफ़ इंडिया ने इस पर लिखा है कि बीएसपी और खुद यूपी में रामलीला थीम पार्क बनाने का प्रस्ताव देने वाली समाजवादी पार्टी इसे लेकर भाजपा पर निशाना साध रहे हैं.
टाइम्स ऑफ़ इंडिया ने ख़बर छापी है कि अरिहंत पनडुब्बी की कमिशनिंग के साथ ही भारत का परमाणु-त्रिकोण पूर्ण होने की तरफ़ बढ़ गया है.
ज़मीनी परमाणु मिसाइलों और परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम लड़ाकू विमान भारत के पास कुछ समय से हैं.
लेकिन अब भारत ज़मीन और हवा के अलावा समुद्र में भी अपनी परमाणु क्षमता को बढ़ाने की तरफ़ बढ़ चुका है.
सोमवार को टाइम्स ऑफ़ इंडिया को सूत्रों से पता चला कि भारत में बनी पहली परमाणु पनडुब्बी आईएनएस अरिहंत दुश्मन के लिए काफ़ी घातक साबित हो सकती है.
भारत में काम करने वाले पाकिस्तानी कलाकारों को लेकर चल रहे विवाद के बीच एक पाकिस्तानी फिल्म भी कल चर्चा का विषय बन गई.
टाइम्स ऑफ़ इंडिया ने लिखा है कि मुंबई फ़िल्म फ़ेस्टिवल में विशेष कैटेगरी में पाकिस्तानी फ़िल्म 'जागो हुआ सवेरा' दिखाने की ख़बर सामने आने पर विवाद खड़ा हो गया फिर आयोजकों ने बयान जारी किया कि इसकी स्क्रनिंग नहीं की जाएगी.
एक एनजीओ ने शिकायत की थी कि मौजूदा माहौल में पाकिस्तानी फ़िल्म दिखाना राष्ट्रीय भावना के खिलाफ़ होगा.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)