सोलापुर- लाखों मराठों का मूक प्रदर्शन

इमेज स्रोत, Rakesh kadam
महाराष्ट्र के सोलापुर शहर में मराठा समुदाय के लाखों लोगों का मूक प्रदर्शन हुआ है.
शहर में लाखों लोग जमा हुए और अनोखी बात ये रही कि पूरे प्रदर्शन में कोई कुछ बोल नहीं रहा था.

इमेज स्रोत, Rakesh kadam
ये सभी लोग लगभग साढ़े छह एकड़ के होम ग्राउंड पर जमा हुए थे और इनकी गाड़ियों लगभग इतने ही बड़े पार्किंग में खड़ी की गई थीं.
स्थानीय पत्रकार राकेश कदम के मुताबिक पुलिस अधिकारियों का मानना है कि लगभग 10 लाख लोगों ने इस प्रदर्शन में भाग लिया, हालाँकि इसके प्रायोजक संख्या को इससे कहीं अधिक मानते हैं.
प्रदर्शनकारियों का जुलूस लगभग 12 किलोमीटर लंबा था.
इस प्रदर्शन का नेतृत्व पांच लड़कियां कर रही थीं जिन्होंने अपनीं मांगे जिलाधीश को सौंपीं.

इमेज स्रोत, Rakesh kadam
मराठों की मुख्य मांग कोपरडीह गांव में मराठा लड़की के साथ हुए दुष्कर्म के अभियुक्त के खिलाफ़ एफआईआर दर्ज करने और त्वरित जांच की है.
उनकी दूसरी मांग मराठा लोगों को अति पिछड़ा ओबीसी वर्ग में शामिल कर नौकरी और शिक्षा में आरक्षण देने की है.
प्रदर्शनकारियों की अन्य मांगों में किसानों के लिए पेंशन और किसान आत्महत्याओं को रोकने के लिए नए प्रावधान बनाने को लेकर है.

इमेज स्रोत, Rakesh kadam
महाराष्ट्र में पिछले कुछ वर्षों में आत्महत्या करने वाले किसानों में मराठा लोगों की संख्या सबसे अधिक है.
प्रदर्शनकारियों की ये भी मांग है कि दलितों की सुरक्षा के लिए बनाए गए कानूनों का गलत इस्तेमाल हो रहा है और सरकार इस गलत इस्तेमाल पर भी रोक लगाए.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












