|
बेटे को जन्मदिन का अनूठा तोहफ़ा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
फ़िल्मी सितारे अपने बच्चों के लिए क्या कुछ नहीं करते. पिछले दिनों यही काम किया खिलाड़ी अक्षय कुमार ने. उन्होंने अपने बेटे को जन्मदिन के तोहफ़े में कुश्ती के जाने माने पूर्व विश्व चैंपियन ‘केन’ से मिलवाया. दरअसल अक्षय कुमार का बेटा डब्ल्यूडब्ल्यूई के सुपर स्टार ‘केन’ का बहुत बड़ा प्रशंसक है. केन भारत में डब्ल्यूडब्ल्यूई के प्रचार के लिए आए और अक्षय के ख़ास मेहमान बने. अक्षय ने एक अच्छे पिता की भूमिका निभाई. जैसे ही अक्षय को पता चला कि उनका बेटा केन का प्रशंसक है उन्होंने भारत आए केन को अपने घर नाश्ते के लिए आमंत्रित कर लिया और इस तरह उन्होंने अपने बेटे का सपना पूरा किया. ******************************************* करीना का ग़ुस्सा
हाल ही में दिल्ली में एक प्रेस कॉंन्फ़्रेंस के दौरान करीना कपूर मीडिया के सवालों से इतनी नाराज़ हुईं कि तुरंत वहां से उठकर चलीं गईं. दरअसल हुआ ये कि करीना अपनी हाल ही में रिलीज़ होने वाली फ़िल्म कमबख़्त इश्क़ के प्रमोशन के सिलसिले में पत्रकारों के सवालों के जवाब दे रहीं थीं.तभी किसी महिला रिपोर्टर ने उनसे पूछ लिया कि अगर स्क्रिप्ट की डिमांड होगी तो क्या वो न्यूड (नग्न) दृश्य करेंगी. बस फिर क्या था मैडम तपाक में उठ गईं और सीधे अपने कमरे में चलीं गईं. भई ये भी क्या सवाल हुआ लेकिन करीना जी को भी इतना ग़ुस्सा नहीं करना चाहिए था, क्यों सही है ना... ****************************************** ये दुश्मनी हम नहीं छोड़ेंगे
सल्लू मियाँ के दोस्तों की लिस्ट भले ही काफ़ी लंबी हो लेकिन उनके दुश्मनों की भी कोई कमी नहीं है. और सलमान ने किसी से दुश्मनी कर ली तो बस कर ली. लगता है जॉन अब्राहम भी उनके दुश्मनों की सूची में शामिल हो गए हैं. दरअसल सलमान के टीवी कार्यक्रम ‘दस का दम’ के पहले संस्करण में फ़िल्म ‘बचना ऐ हसीनों’ के प्रचार के लिए जहाँ दीपिका पादुकोण, रणबीर कपूर और मनीषा लाम्बा पहुंचीं थीं, वहीं फ़िल्म की एक और अभिनेत्री बिपाशा बसु को भी आमंत्रित किया गया था लेकिन बिपाशा के साथ उनके प्रेमी जॉन को नहीं बुलाया था. अब एक बार फिर सलमान के कार्यक्रम का दूसरे संस्करण शुरू हुआ है जिसमें सलमान ने यशराज की फ़िल्म ‘न्यूयॉर्क’ के प्रचार के लिए कैटरीना कैफ़ और नील नीतिन मुकेश को आमंत्रित किया, लेकिन फ़िल्म में अभिनय कर रहे जॉन अब्राहम को आमंत्रित नहीं किया गया. सल्लू मियाँ ने एक बार फिर जॉन को टाल दिया है. वैसे इस शो में ही सलमान ने सबको चौंकाते हुए कैटरीना से ये भी पूछ लिया कि क्या उन्हें किसी ने प्रोपोज़ किया है तो कैटरीना ने भी झट से जवाब दिया कि नहीं...अब ये क्या था वो तो पता नहीं लेकिन दर्शकों ने इस शो का जमकर लुत्फ़ उठाया. ************************************** सोहा गोदरेज में क्या कर रही हैं
फ़िल्मी सितारों के लिए अब बड़े और छोटे पर्दे का फ़र्क़ धीरे धीरे मिटता जा रहा है. अमिताभ बच्चन, शाहरुख़ ख़ान, सलमान ख़ान जैसे सितारों ने पहले ही छोटे पर्दे पर अपने जलवे बिखेरे हैं अब कहा जा रहा है कि सोहा अली ख़ान जल्द ही छोटे पर्दे पर नज़र आने वाली है. जी हां! रियलिटी शो की दौड़ में एक और नाम शुरू होने जा रहा है. माना जा रहा है टीवी चैनल स्टार प्लस पर जल्दी ही शुरु होने जा रहे एक कार्यक्रम ‘गोदरेज खेलो, जीतो जियो’ का संचालन सोहा अली खान करेंगी. सोहा ने इसके लिए काफ़ी तैयारी भी कर रखी है. देखने वाली बात होगी कि सोहा का ये नया रुप दर्शकों और उनके प्रशंसकों को कितना भाता है. *************************************** ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे
नब्बे के दशक में गोविंदा और डेविड धवन की जोड़ी ने कई हिट फ़िल्में दीं और लोगों का जमकर मनोरंजन किया. यही जोड़ी अब दोबारा जल्दी ही लोगों के सामने आ रही है. बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा और मशहूर निर्देशक डेविड धवन की जोड़ी एक बार फिर पर्दे पर धूम मचाने की तैयारी में है. दोनों 17वीं फ़िल्म में साथ-साथ काम करने जा रहे हैं. डेविड की आगामी फ़िल्म डू नॉट डिस्टर्ब में गोविंदा अभिनय करेंगे. वैसे सुनने में आ रहा है कि गोविंदा डेविड धवन पर किताब लिखने की भी योजना बना रहे हैं. ये तो काफी दिलचस्प बात होगी कि गोविंदा कोई किताब लिखें और वो भी अपने प्यारे निर्देशक डेविड के बारे में...चलिए गोविंदा जी, हमें भी आपकी इस किताब का इंतज़ार रहेगा. *************************************** आमिर के सामने विदर्भ के किसान
आमिर ख़ान प्रोडक्शन्स अब एक ऐसी फ़िल्म का निर्माण करने जा रहा है जिसमें महाराष्ट्र राज्य के विदर्भ में आत्महत्याएं कर रहे किसानों के जीवन की दशा को दिखाया जाएगा. इस फ़िल्म की शूटिंग पिछले छह महीने से चल रही है. ये कहा जा रहा है कि थिएटर के कुछ कलाकारों के अलावा रघुवीर यादव इस फ़िल्म में मूख्य भूमिका में हैं. विदर्भ में किसानों की आत्महत्या पिछले कुछ सालों से एक बड़ा मुद्दा रही है, चलिए उम्मीद करनी चाहिए कि आमिर ख़ान प्रोडक्शन्स के बैनर तले बनने वाली ये फ़िल्म दर्शकों तक इसकी गंभीरता को पहुंचाएगी. |
इससे जुड़ी ख़बरें अब प्रोड्यूसर बन गए छोटे नवाब12 जून, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस सैफ़ अली बने हैं लव गुरु15 मई, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस शाहरुख़ और आमिर ख़ान एक साथ आए07 अप्रैल, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस मुश्किल हुए मसीहा के दर्शन03 अप्रैल, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस अक्षय-प्रियंका एक बार फिर साथ02 जनवरी, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस बदली-बदली सी हैं प्रियंका चोपड़ा26 दिसंबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||