|
पॉप स्टार जैक्सन की संपत्ति की सेल रद्द | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पॉप स्टार माइकल जैक्सन के पुराने घर की लगभग डेढ़ हज़ार चीज़ों की नीलामी की योजना रद्द कर दी गई है. आगामी सप्ताह कैलिफ़ोर्निया में पॉप स्टार के घर नेवरलैंड रैंच की 1400 वस्तुओं की नीलामी होनी थी. लेकिन जैक्सन की प्रोडक्शन कंपनी ने नीलामी घर पर नीलामी रोकने के लिए मुक़दमा कर दिया. अंतिम क्षणों में होने वाले समझौते का मतलब है कि अब जैक्सन के सामान उन्हें वापस कर दिए जाएंगे, जिसके जवाब में उन्होंने मुक़दमा वापस ले लिया है. जैक्सन की इन वस्तुओं को लोगों के देखने के लिए लॉस एंजेलेस में पहले ही रख दिया गया है और उनके सामानों की प्रदर्शनी आने वाले सप्ताह के अंत तक खुली रहेगी. लेकिन फिर भी बहुत से लोग इस बात से दुखी होंगे कि उन्हें जैक्सन के सामान को यादगार के तौर पर रखने का मौक़ा नहीं मिल सका. जो वस्तुएँ नीलामी के लिए रखी गई थीं उनमें जैक्सन का मशहूर पारदर्शी सफ़ेद दस्ताना, एक स्वर्ण सिंहासन और नेवरलैंड के दरवाज़े शामिल थे. माइकल जैक्सन की दूर तक फैली हुई ये कुशादा जायदाद कई सालों तक उनका घर रही है. इसके अंदर एक चिड़ियाघर और थीम पार्क भी है. उन्होंने 2005 में बाल यौन शोषण मुक़दमे में बरी होने के बाद अपने उस घर को छोड़ दिया था. आर्थिक संकट ने पिछले साल उन्हें इस जायदाद के कुछ हिस्से को बेचने पर मजबूर कर दिया था. |
इससे जुड़ी ख़बरें माइकल जैक्सन शो के सारे टिकट बिके14 मार्च, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस लंदन में जैक्सन का आख़िरी शो05 मार्च, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस जैक्सन ने शेख़ के साथ समझौता किया24 नवंबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस शेख़ अब्दुल्ला ने किया जैक्सन पर मुकदमा18 नवंबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस जैक्सन परिवार के सामानों की नीलामी02 जून, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||