BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 16 अप्रैल, 2009 को 11:26 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
पॉप स्टार जैक्सन की संपत्ति की सेल रद्द

माइकल जैक्सन
जैक्सन को 2005 में बाल यौन शोषण मुक़दमे में बरी कर दिया गया था
पॉप स्टार माइकल जैक्सन के पुराने घर की लगभग डेढ़ हज़ार चीज़ों की नीलामी की योजना रद्द कर दी गई है.

आगामी सप्ताह कैलिफ़ोर्निया में पॉप स्टार के घर नेवरलैंड रैंच की 1400 वस्तुओं की नीलामी होनी थी.

लेकिन जैक्सन की प्रोडक्शन कंपनी ने नीलामी घर पर नीलामी रोकने के लिए मुक़दमा कर दिया.

अंतिम क्षणों में होने वाले समझौते का मतलब है कि अब जैक्सन के सामान उन्हें वापस कर दिए जाएंगे, जिसके जवाब में उन्होंने मुक़दमा वापस ले लिया है.

जैक्सन की इन वस्तुओं को लोगों के देखने के लिए लॉस एंजेलेस में पहले ही रख दिया गया है और उनके सामानों की प्रदर्शनी आने वाले सप्ताह के अंत तक खुली रहेगी.

लेकिन फिर भी बहुत से लोग इस बात से दुखी होंगे कि उन्हें जैक्सन के सामान को यादगार के तौर पर रखने का मौक़ा नहीं मिल सका.

जो वस्तुएँ नीलामी के लिए रखी गई थीं उनमें जैक्सन का मशहूर पारदर्शी सफ़ेद दस्ताना, एक स्वर्ण सिंहासन और नेवरलैंड के दरवाज़े शामिल थे.

माइकल जैक्सन की दूर तक फैली हुई ये कुशादा जायदाद कई सालों तक उनका घर रही है. इसके अंदर एक चिड़ियाघर और थीम पार्क भी है.

उन्होंने 2005 में बाल यौन शोषण मुक़दमे में बरी होने के बाद अपने उस घर को छोड़ दिया था.

आर्थिक संकट ने पिछले साल उन्हें इस जायदाद के कुछ हिस्से को बेचने पर मजबूर कर दिया था.

माइकल जैक्सनदिस इज़ इट, सुपरहिट
पॉप स्टार माइकल जैक्सन के पचास कार्यक्रमों के टिकट घंटों में बिके.
माइकल जैक्सनलंदन में आख़िरी शो
माइकल जैक्सन ने कहा है कि जुलाई का शो लंदन में उनका आख़िरी कंसर्ट होगा.
माइकल जैक्सनजैक्सन का समझौता..
एक संगीत अनुबंध तोड़ने के मामले में माइकल जैक्सन ने समझौता किया...
इससे जुड़ी ख़बरें
माइकल जैक्सन शो के सारे टिकट बिके
14 मार्च, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस
लंदन में जैक्सन का आख़िरी शो
05 मार्च, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस
जैक्सन ने शेख़ के साथ समझौता किया
24 नवंबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
शेख़ अब्दुल्ला ने किया जैक्सन पर मुकदमा
18 नवंबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
जैक्सन परिवार के सामानों की नीलामी
02 जून, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>