|
एक साथ कई भूमिकाओँ में जूही | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
जूही चावला आजकल पंजाब में मंजीत और गुरुदास मान की पंजाबी फ़िल्म की शूटिंग कर रही हैं और सोमवार से शुक्रवार तक पंजाब में रहती हैं. वह शनिवार को मुंबई आती हैं और टेलीवीज़न के रियलिटी डांस शो 'झलक दिखला जा' जिसमें वो जज हैं, उसकी शूटिंग करती हैं. रविवार सिर्फ़ परिवार के लिए होता है और सोमवार को फिर पंजाब के लोकेशन पर. इस तरह से जूही फ़िल्म, फ़ैमिली और टेलिवीज़न तीनों के बीच संतुलन बना रही हैं. *********************************************** रिमेक की कहानी
ये बात अब तक किसी को मालूम नहीं लेकिन सच यही है कि निर्माता साजिद नाडियाडवाला की आने वाली फ़िल्म कम्बख़्त इश्क एक तमिल फ़िल्म की रिमेक है. तमिल फ़िल्म में कमल हसन थे. उनके साथ थी सिमरन. तमिल और हिंदी फ़िल्मों में हीरो फ़िल्म इंडस्ट्री में स्टंटमैन का काम करता है, सिमरन मेडिकल की पढ़ाई करती हैं लेकिन हिंदी फ़िल्म में करीना कपूर सुपर मॉडल का रोल अदा कर रही है. इस तमिल फ़िल्म को पहले अनीस बज़मी बनाने वाले थे. दक्षिण की प्रोडक्शन कंपनी जीवी ने इसके हिंदी रिमेकिंग अधिकार पाँच लाख रुपए में ख़रीदे थे. लेकिन जब साजिद नाडियाडवाला ने फ़िल्म की कहानी सुनी तब उन्हें इतनी पसंद आई कि उन्होंने उस कहानी के 75 लाख रुपए दिए. ताज्जुब की बात ये है कि 75 लाख रुपए देकर कहानी ख़रीदी लेकिन फ़िल्म की पब्लिसिटी में ये बात छिपाई जा रही है कि ये फ़िल्म तमिल फ़िल्म का रिमेक है. *********************************************** खानदान के लिए 'नो प्रॉब्लम'
अनीस बज़मी के नाम से याद आया कि निर्माता संजय कपूर की फ़िल्म इट्स माई लाइफ़ की शूटिंग ख़त्म करने के बाद वो अब अनिल कपूर की नई फ़िल्म बनाने की तैयारी में लगे हैं. फ़िल्म का नाम नो प्रॉब्लम है और इस फ़िल्म में अनिल, संजय दत्त और अक्षय खन्ना होंगे. इस फ़िल्म के साथ अनीस भाई कपूर खानदान की तीनों भाइयों के लिए एक-एक फ़िल्म बना चुके होंगे, उन्होंने बड़े भइया बोनी कपूर की फ़िल्म नो इंट्री का निर्देशन किया था. *********************************************** विपुल को गुस्सा क्यों आया
भले ही हॉलीवुड स्टूडियो वार्नर ब्रदर्स विपुल शाह की अंडर प्रोडक्शन फ़िल्म 'एक्शन रिप्ले' पर माइक्रोस्कोप लगा कर ध्यान रख रहा होगा क्योंकि उनका सोचना है कि वो फ़िल्म उनकी ख़ुद की द क्यूरियस केस ऑफ़ बेनजमिन बटन से प्रेरित है. लेकिन उसके अलावा बॉलीवुड के लेखक करण राज़दान ने विपुल पर उनकी कहानी चुराने का आरोप लगाया है. करण ने शेखर कपूर की टाइम मशीन की कहानी लिखी थी जो पूरी नहीं हो पाई. करण का कहना है कि विपुल की एक्शन रिप्ले की कहानी उनकी टाइम मशीन की कहानी से अलग नहीं है. विपुल को इस बात पर इतना गुस्सा आया है कि उन्होंने करण राज़दान पर मानहानी का दावा करने का फ़ैसला किया है. नमस्ते लंदन और वक्त- द रेस अगेंस्ट टाइम जैसी फ़िल्मों के निर्देशक का कहना है कि उनकी नई फ़िल्म एक्शन रिप्ले न ही द क्यूरियस केस ऑफ़ बेंजमिन बटन का रिमेक है और ना ही टाइम मशीन का. विपुल के मुताबिक इस फ़िल्म की कहानी उन्हीं के लिखे एक गुजराती नाटक से ली गई है. फ़िल्म में अक्षय कुमार और ऐश्वर्या राय हैं. *********************************************** बीते ज़माने की बात
जानेमाने निर्माता निर्देशक शक्ति सामंत का देहांत नौ अप्रैल को मुंबई में हो गया. जब शक्ति दा की एन इवनिंग इन पेरिस बन रही थी तब आसमान से आया फ़रिश्ता गाने के लिए शर्मिला टैगोर को स्विमिंग कॉस्ट्यूम में दिखाना था. शर्मिला बिकनी पहनने के लिए राज़ी थी लेकिन शक्ति सामंत ने उन्हें वन-पीस स्विमिंग कॉस्ट्यूम पहनने को कहा. ज़्यादातर फ़िल्म के निर्देशक हीरोइन को बिकनी में दिखाना चाहते हैं पर हीरोइन वन पीस की माँग करती है. लेकिन यहाँ मामला उलटा था. शक्ति दा की फ़िल्में पूरा परिवार देखता था और उन्हें लगा कि उनकी हीरोइन अगर बिकनी में नज़र आएँगी तो शायद उनके दर्शकों को अच्छा नहीं लगेगा. आख़िर में शर्मिला को शक्ति दा की बात माननी पड़ी. *********************************************** वोट की ख़ातिर
आमिर ख़ान अपने बच्चों के साथ 45 दिनों के लिए भारत से बाहर गए हैं और इन 45 दिनों में वो अपना सारा काम मुंबई में पीछे छोड़ गए हैं. लेकिन 30 अप्रैल को वो सिर्फ़ चार घंटे के लिए मुंबई आएँगे. भला क्यों? मुंबई में अप्रैल के आख़िरी दिन वोटिंग होगी और आमिर ख़ान जो अपना क़ीमती वोट बेकार नहीं होने देते हैं, सिर्फ़ वोट डालने भारत आएँगे. वैसे भी इस बार तो आमिर ख़ान विज्ञापन के ज़रिए लोगों को वोट डालने के लिए कह रहे हैं तो भला ख़ुद वोट कैसे नहीं डालेंगे. |
इससे जुड़ी ख़बरें शाहरुख़ और आमिर ख़ान एक साथ आए07 अप्रैल, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस फ़िल्में पिटी, फिर भी अक्षय के भाव बढ़े06 अप्रैल, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस छोटा हुआ तो क्या हुआ....17 नवंबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस सरदार की भूमिका में सैफ़...30 मार्च, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस शूटिंग पर लौटे किंग ख़ान23 मार्च, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस अभिषेक बच्चन देंगे लेक्चर19 मार्च, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||