BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 06 अप्रैल, 2009 को 23:54 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
फ़िल्में पिटी, फिर भी अक्षय के भाव बढ़े

अक्षय कुमार
अक्षय कुमार ने अपने भाव बढ़ा लिए हैं
चाँदनी चौक टू चाइना के बाद अक्षय कुमार की '8×10 तस्वीर' भी पिट गई है. यकीन नहीं होता कि 8×10 तस्वीर जैसी फ़िल्म के लिए अक्षय ने अपनी फ़ीस फ़िल्म बनते बनते ही बढ़ा दी.

जब निर्देशक नागेश कुकनुर अक्षय की मिली डेट्स में फ़िल्म की शूटिंग ख़त्म नहीं कर पाए और निर्माता शैलेंद्र सिंह (परसेप्ट पिक्चर कंपनी) अक्षय से और डेट्स माँगने गए तो अक्षय ने पैसों की माँग की.

शैलेंद्र सिंह को अक्षय की बात माननी पड़ी. ऐसी ख़बरें हैं कि अक्षय ने इस फ़िल्म के लिए क़रीब 18 से 20 करोड़ रुपए लिए.

इस बीच में परसेप्ट पिक्चर कंपनी की एनिमेशन फ़िल्म 'जुम्बो' में हाथी जुम्बो की आवाज़ देने कि लिए और फ़िल्म में कुछ सीन करने के लिए अक्षय ने अलग से बड़ी रकम ली.

'8×10 तस्वीर' की तरह जुम्बो भी पिट गई.

***************************************************

बेबो ख़ुश हुई

करीना कपूर

निर्माता साज़िद नाडियावाला ने अपनी 'कमबख़्त इश्क' के एक गाने के लिए करीना कपूर के पहनने के वास्ते फ़्रांस से एक बेहद क़ीमती ड्रेस मँगवाई और जब गाने की शूटिंग ख़त्म हो गई तब उन्होंने वो परिधान करीना को वापस दे दिया.

करीना उस ड्रेस में बहुत सुंदर लग रही थी इसलिए साज़िद ने सोचा कि शूटिंग के बाद ड्रेस करीना को दे दी जाएं तो अच्छा रहेगा.

उन्होंने वो महँगा तोहफ़ा देते वक़्त अपनी हीरोइन से कहा, " तुम इसमें बहुत सुंदर लग रही हो इसलिए ये तुम्हारे लिए."

बेबो इतनी खुश हुई कि वो, 'थैंक्यू, थैंक्यू' के अलावा और कुछ बोल भी नहीं सकी.

****************************************************

अदाकारों को मिली तारीफ़

अनिल कपूर
संदीप मारवाह अनिल कपूर के बहनोई हैं

हॉलीवुड के मशहूर सितारे माइकल जी फॉक्स दिल्ली के नज़दीक नोएडा स्थित एशियन एकेडमी ऑफ़ फ़िल्म और टेलीविज़न में गए और विद्यार्थियों से घुले-मिले.

वहाँ माइकल फ़ॉक्स ने विद्यार्थियोंसे पॉज़िटीव एनर्जी और मेहनत की बात की. उन्होंने संस्थान के विद्यार्थियों के काम को सराहा.

संस्थान के अध्यक्ष संदीप मारवाह ने संस्थान की तरफ़ से उन्हें मानद सदस्यता दी. इस संस्थान में फ़िल्म और टेलीविज़न से जुड़े सभी क्षेत्रों में ट्रेनिंग दी जाती है.

संदीप मारवाह निर्माता बोनी कपूर और अभिनेता अनिल कपूर और संजय कपूर के बहनोई हैं.

****************************************************

मुन्ना भाई से मिलती कहानी

लगे रहो मुन्ना भाई

निर्माता निर्देशक और अभिनेता महेश मांजरेकर ने एक मराठी फ़िल्म बनाई है जिसकी कहानी संजय दत्त की लगे रहो मुन्ना भाई से मिलती है.

फ़र्क़ सिर्फ़ इतना है कि उस फ़िल्म में संजय को मुश्किल क्षणों में महात्मा गाँधी नज़र आते हैं और इस फ़िल्म में सचिन खेड़ेकर से शिवाजी महाराज बातें करते हैं.

लेकिन इसके न तो उन्होंने विधु विनोद चोपड़ा से कोई अनुमति ली और न ही फ़िल्म की रिमेकिंग राइट ख़रीदें, लेकिन देखने वाले को समझ आ जाता है कि दोनों फ़िल्मों की कहानी एक सी है.

फ़िल्म का नाम मैं शिवाजीराजे भोसले बोलतोए (मैं शिवाजीराजे भोसले बोल रहा हूँ) है और इसमें महेश मांजरेकर ने शिवाजी की भूमिका निभाई है.

मराठी फ़िल्म का निर्माण महेश का ही है लेकिन इसका निर्देशन संतोष मांजरेकर ने किया है.

यह फ़िल्म पिछले शुक्रवार को रिलीज़ हुई और दर्शकों ने उसे बहुत पसंद किया है.

****************************************************

कॉपी करना हुआ मुश्किल

ब्रैड पिट
ब्रैड पिट ने द क्यूरियस केस ऑफ़ बेंजामिन बट्टन में मुख्य भूमिका निभाई है

अंग्रेज़ी फ़िल्मों को बॉलीवुड के लेखक, निर्माता और निर्देशक खुले आम कॉपी करते आए हैं.

इससे बचने के लिए हॉलीवुड स्टूडियो वार्नर ब्रदर्स ने हाल ही में रिलीज़ हुई फ़िल्म द क्यूरियस केस ऑफ़ बेनजामिन बट्टन की एक पब्लिक नोटिस भारत के अख़बारों और फ़िल्मी कारोबार की पत्रिकाओं में दी.

पब्लिक नोटिस में कहा गया है कि वार्नर ने इस फ़िल्म की हिंदी रिमेंकिग राइट किसी को बेची नहीं है.

मीडिया में कुछ रिपोर्टें आई हैं कि इस फ़िल्म को हिंदी में बनाने की कुछ निर्माताओं ने सोची है.

जो लोग रिमेक बनाने वाले थे, अब वे इस पर दोबारा सोचेंगे क्योंकि वार्नर ब्रदर्स उनके ख़िलाफ़ कार्रवाई करेगा.

****************************************************

सलमान की कैंची

सलमान ख़ान
सलमान ख़ान तेज़ गति वाली फ़िल्मों को पसंद करते हैं

सलमान ख़ान उन कलाकारों में से हैं जो तेज़ गति की फ़िल्मों को पसंद करते हैं.

चाहे वो फ़िल्म उनकी हो या उनके भाइयों की वो फ़िल्म में से बोरियत वाले सीन को कटवाने की माँग करने से पीछे नही हटते हैं.

अपनी फ़िल्म युवराज से उन्होंने कई सीन रिलीज़ के बाद सुभाष घई से कह कर कटवाए.

वर्षों पहले उनके भाई सोहेल ख़ान की औज़ार जब रिलीज़ होने वाली थी तब क़रीब 25 मिनट के सीन रिलीज़ के दो दिन पहले सलमान ने कटवाए.

फ़िल्म देखने के बाद सलमान ने सोहेल को समझाया कि बहुत जगहों पर फ़िल्म ढीली पड़ती है और उसे काटने में ही समझदारी है.

उससे पहले जब फ़िल्म के निर्माता रमेश तौरानी ने सोहेल को फ़िल्म काटने के लिए कहा तब सोहेल अड़ गए और काटने से इनकार कर दिया.

लेकिन जब सलमान ने रिलीज़ के दो दिन पहले ट्रायल शो में फ़िल्म देखी तो वो अपने आप रोक नहीं पाए और सोहेल को काटने के लिए राजी कर लिया.

अक्षय कुमारकिस्मत कनेक्शन
अक्षय कुमार मानते हैं कि फ़िल्मी करियर उनके लिए भाग्यशाली साबित हुआ है.
शाहरुख़ ख़ानशूटिंग पर लौटा किंग
कंधे के ऑपरेशन के बाद आराम कर रहे शाहरुख़ ने फ़िल्म की शूटिंग शुरू की.
सैफ़ और करीना कपूरहम साथ-साथ हैं
सैफ़ अली ख़ान ने माना कि वे और करीना कपूर अब साथ-साथ हैं और ख़ुश हैं.
सैफ़सरदार बने सैफ़...
'लव आज कल' में सैफ़ अली ख़ान एक नए लुक में नज़र आएँगे.
इससे जुड़ी ख़बरें
छोटा हुआ तो क्या हुआ....
17 नवंबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
'स्लमडॉग में भारत को दिखाने की कोशिश'
21 अक्तूबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
सरदार की भूमिका में सैफ़...
30 मार्च, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस
शूटिंग पर लौटे किंग ख़ान
23 मार्च, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस
अभिषेक बच्चन देंगे लेक्चर
19 मार्च, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>