BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 23 मार्च, 2009 को 11:39 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
ब्रूस विलिस ने दोबारा शादी की
ब्रूस विलिस
मशहूर हॉलीवुड अभिनेता ब्रूस विलिस ने ब्रितानी मॉडल एमा हेमिंग से शादी कर लही है. ब्रूस के एजेंट ने इस बात की पुष्टि की है.

दोनों ने 21 मार्च को एक निजी समारोह में शादी की. ब्रूस विलिस की ये दूसरी शादी है.

13 साल के विवाहित जीवन के बाद अभिनेत्री डेमी मूर और ब्रूस विलिस का वर्ष 2000 में तलाक़ हो गया था.

शादी समारोह में डेमी मूर और उनके पति ऐशटन कूचर भी शामिल हुए. इसके अलावा ब्रूस विलिस की तीनों बेटियाँ भी शादी में पहुँची हुई थीं.

53 वर्षीय ब्रूस विलिस और 30 वर्षीय ऐमा हेमिंग का पिछले एक साल से संबंध रहा है. दोनों ने 2007 में फ़िल्म परफ़ेक्ट स्ट्रेंजर में काम किया था.

ब्रूस विलिस की एजेंसी रॉजर्स एंड कोवन ने एक बयान में कहा कि वे कैलीफ़ोर्निया आकर समारोह करेंगे.

ब्रूस विलिस ने कई हिट हॉलीवुड फ़िल्मों में काम किया और उनकी गिनती बेहतरीन एक्शन हीरो के रूप में होती है.

वे डाई हार्ड सिरिज़ के लिए ख़ास तौर पर जाने जाते हैं. उनकी प्रमुख फ़िल्मों में शामिल है पल्प फ़िक्शन, सिन सिटी, द सिक्सथ सेंस, अनब्रेकेबल और द फ़िफ्थ एलिमेंट.

वे दो बार एमी अवॉर्ड जीत चुके हैं और एक बार गोलडन ग्लोब पुरस्कार भी.

पिछले नवंबर को वे रॉबर्ट डी नीरो के साथ फ़िल्म जस्ट हैपन्ड में नज़र आए थे.

इससे जुड़ी ख़बरें
ब्रिटनी ओबामा से ज़्यादा लोकप्रिय!
02 दिसंबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
सबसे सेक्सी...एंजेलीना जोली, और कौन..?
24 फ़रवरी, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
ब्रूस ली पर ख़ास टीवी सीरीज़
10 अप्रैल, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
टॉम क्रूज़ से अब भी प्यार है: निकोल
09 मई, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>