BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 09 फ़रवरी, 2009 को 10:16 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
ज़ाकिर हुसैन को ग्रैमी पुरस्कार
उस्ताद ज़ाकिर हुसैन
'ग्लोबल ड्रम' एलबम को सर्वश्रेष्ठ समकालीन विश्व संगीत एलबम श्रेणी का पुरस्कार मिला है
एआर रहमान को बाफ़्टा में मिली सफलता के बाद भारत के जानेमाने तबलावादक उस्ताद ज़ाकिर हुसैन को प्रतिष्ठित ग्रैमी पुरस्कारों में भागीदारी मिली है.

'ग्लोबल ड्रम प्रोजेक्ट' नाम की एलबम को सर्वश्रेष्ठ समकालीन विश्व संगीत एलबम श्रेणी का पुरस्कार मिला है.

इस एलबम पर ज़ाकिर हुसैन ने तीन अन्य कलाकारों के साथ मिलकर काम किया था जिसमें शामिल हैं रॉक बैंड ग्रेटफुल डेड के मिकी हार्ट, नाइजीरिया के सिकिरू अदेपोजू और पोर्तो रिको के गिओवानी हिदाल्गो के साथ मिला है.

मिकी हार्ट और ज़ाकिर हुसैन ने इससे पहले एलमब प्लेनट ड्रम पर एक साथ काम किया था जो 1991 में रिलीज़ हुई थी.

भारत की ओर से ज़ाकिर हुसैन को ग्रैमी पुरस्कार मिला लेकिन ग्रैमी में नामांकित दूसरे भारतीय संगीतज्ञ इतने भाग्यशाली नहीं रहे.

सर्वश्रेष्ठ पारंपरिक विश्व संगीत की श्रेणी में गिटारवादक देबाशीष भट्टाचार्य और गायिका लक्ष्मी शंकर को नामांकित किया गया था लेकिन दोनों में से किसी को भी ग्रैमी नहीं मिल सका. यह पुरस्कार दक्षिण अफ़्रीका के गायन समूह लेडीस्मिथ ब्लैक मंबाज़ो को मिला है.

इसके अलावा जैज़ संगीतज्ञ लुई बैंक्स को भी नामांकन मिला था.

इससे पहले पंडित रवि शंकर और पंडित विश्व मोहन भट्ट विभिन्न श्रेणियों में अवॉर्ड जीत चुके हैं.

एमी वाइनहाउसग्रैमी स्टार की प्रस्तुति
ग्रैमी स्टार वाइनहाउस ने वीज़ा न मिलने पर लंदन से ही कार्यक्रम पेश किया.
रविशंकरनोबेल के लिए नामांकित
प्रसिद्ध सितार वादक रविशंकर को नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया है.
इससे जुड़ी ख़बरें
ग्रैमी की स्टार बनीं एमी वाइनहाउस
11 फ़रवरी, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
नोबेल शांति के लिए रविशंकर का भी नाम
19 फ़रवरी, 2005 | मनोरंजन एक्सप्रेस
बेयॉन्स को पाँच ग्रैमी पुरस्कार
09 फ़रवरी, 2004 | मनोरंजन एक्सप्रेस
जेनेट अब ग्रैमी पुरस्कार समारोह में नहीं
07 फ़रवरी, 2004 | मनोरंजन एक्सप्रेस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>