|
बेयॉन्स को पाँच ग्रैमी पुरस्कार | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पॉप गायिका बेयॉन्स नॉलेस ने इस साल पाँच ग्रैमी पुरस्कार जीते हैं. दिल का दौरा पड़ने से बीमार लूथर वैनड्रॉस हालांकि पुरस्कार लेने उपस्थित नहीं हो सकते थे लेकिन उन्हें तीन पुरस्कार देने की घोषणा की गई है. इसके अलावा एलिसन क्रॉउस को भी तीन पुरस्कार मिले हैं. ग्रैमी पुरस्कारों को संगीत के लिए दुनिया सबसे बड़ा पुरस्कार माना जाता है. इसमें अलग-अलग 105 श्रेणियों में पुरस्कार दिए जाते हैं. रविवार को अमरीकी शहर लॉस एंजेल्स में हुए पुरस्कार समारोह में ये पुरस्कार दिए गए. एमिनेम और जे ज़ेड को दो दो पुरस्कार मिले. जॉर्ज हैरीसन, जॉनी कैश और वारेन ज़ेवॉन को मरणोपरांत पुरस्कार दिए गए. बेयॉन्स नॉलेस को इस बार छह अलग अलग श्रेणियों में पुरस्कारों के लिए नामित किया गया था. 'डेंजरसली इन लव' के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ गायन और सर्वश्रेष्ठ एलबम का पुरस्कार मिला और जे-ज़ेड के साथ उनके गीत 'क्रेज़ी इन लव' को दो पुरस्कार दिए गए. इसके अलावा उन्हें वैनड्रॉस के साथ 'द क्लोज़र आई गेट टू यू' के लिए पुरस्कार दिया गया है. जेनेट का विवाद इस बार ग्रैमी पुरस्कार समारोह में चर्चा का विषय बनी रहीं पॉप गायिका जेनेट जैक्सन. पिछले रविवार को एक कार्यक्रम के दौरान उनके कपड़ा फटने के बाद उनको लेकर विवाद खड़ा हो गया था. इस घटना में उनका वक्ष स्थल उघड़ गया था जिसे लाखों लोगों ने टीवी पर सीधे देखा था. इसी विवाद के चलते उन्हें ग्रैमी पुरस्कार समारोह से अलग कर दिया गया था. वे इस पुरस्कार समारोह में कोई पुरस्कार देने के लिए उपस्थित होनी वाली थीं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||