|
जेनेट अब ग्रैमी पुरस्कार समारोह में नहीं | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पॉप गायिका जेनेट जैक्सन अब रविवार को होने वाले ग्रैमी पुरस्कार समारोह में हिस्सा नहीं लेंगी. जेनेट जैक्सन को यह क़दम पिछले रविवार को एक स्टेज शो के दौरान हुए घटनाक्रम के बाद उपजे विवाद की वजह से उठाना पड़ा है. उल्लेखनीय है कि एमटीवी के सुपर बाउल कार्यक्रम के दौरान पॉप गायक टिम्बरलेक ने जब उनके कपड़े का एक हिस्सा खींचा को वह फट गया और जेनेट जैक्सन का वक्ष स्थल उघड़ गया. टेलीविज़न पर सीधे प्रसारित हो रहे इस कार्यक्रम में इस तरह की घटना के बाद अमरीका में विवाद शुरु हो गया है. सरकार ने इस घटना की जाँच के आदेश दिए हैं. जेनेट जैक्सन चर्चित पॉप गायक माइकल जैक्सन की बहन हैं. कुछ लोग मान रहे हैं कि यह सब पूर्व नियोजित था और लोकप्रियता के लिए किया गया. हालांकि जेनेट जैक्सन और टिम्बरलेक ने इसे हादसा बताते हुए इसके लिए सार्वजनिक रुप से माफ़ी माँगी है. लेकिन लोग इससे संतुष्ट नहीं हैं. एक बैंक कर्मी ने तो दोनों कलाकारों और टेलीविज़न कंपनी सीबीएस पर मानहानि का मामला दायर कर दिया है. जेनेट ने इतिहास रचा दूसरी ओर जेनेट जैक्सन ने एक नया और दिलचस्प इतिहास रच दिया है.
दुनिया भर के सर्च इंजिनों का दावा है कि जेनेट के उघड़े हुए वक्ष देखने के लिए जितने लोगों ने उसकी तस्वीरें सर्च की हैं वो अपने आप में नेट सर्च का रिकॉर्ड है. सर्च कंपनी लाइकॉस का कहना है कि इससे पहले 11 सितंबर की घटना सबसे अधिक नेट सर्च का इतिहास रचने वाली घटना थी. गूगल के अधिकारियों का कहना है कि पिछले रविवार के बाद से 'जेनेट जैक्सन' सर्च करने वालों की संख्या दस गुनी बढ़ गई है. याहू का कहना है कि उनके यहाँ सर्च में 20 प्रतिशत बढ़ोत्तरी हुई है. डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर बनाने वाले टीवो का कहना है कि यह अमरीका के टेलिविज़न के इतिहास में यह सबसे अधिक देखा गया दृश्य है. उनका कहना है कि लोग इस दृश्य को रिकॉर्ड करने के बाद इसे देख रहे हैं और बार बार रिवाइंड करके देख रहे हैं. ग्रैमी में नहीं संगीत के लिए दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कारों में से एक गैमी के पुरस्कार वितरण समारोह में जेनेट जैक्सन को एक पुरस्कार देने के लिए उपस्थित होना था. लेकिन अब उनकी जगह किसी और को रख लिया गया है. वाशिंगटन पोस्ट का कहना है कि ग्रैमी के आयोजक चाहते थे कि जेनेट को इस आयोजन से दूर रखा जाए. दूसरी ओर टिम्बरलेक को इस समारोह में पाँच अलग अलग श्रेणियों में नामित किया गया है. वे इस समारोह में भाग लेने वाले हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||