BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 02 नवंबर, 2008 को 08:19 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
सास-बहू को बचाने की आख़िरी कोशिश
एकता कपूर (फ़ाइल फ़ोटो)
एकता कपूर क्योंकि सास बहू सीरियल को बंद करने के फ़ैसले से खुश नहीं हैं
'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' को बचाने की बालाजी टेलीफ़िल्म्स की कोशिश कामयाब नहीं हो पाईं है और मुंबई हाईकोर्ट ने सीरियल को एक महीने में बंद करने के स्टार टीवी के नोटिस पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है.

अदालत ने इस मामले की सुनवाई सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी है.

इस सीरियल को बंद करने के लिए स्टार टीवी ने बालाजी टेलीफ़िल्म्स की प्रमुख एकता कपूर को एक महीने का नोटिस दिया था.

इसके ख़िलाफ़ बालाजी टेलीफ़िल्म्स ने मुंबई हाईकोर्ट में अपील की थी.

लेकिन हाई कोर्ट ने शुक्रवार शनिवार को स्टे देने से इनकार करते हुए मामले की अगली सुनवाई तीन नवंबर को निर्धारित कर दी.

 अनुबंध में ये बात थी कि अगर सीरियल की टीआरपी गिरती है तो उसे इस आधार पर इसे बंद किया जा सकता है
रवि कदम, स्टार टीवी के वकील

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार स्टार के वकील रवि कदम का कहना था कि अनुबंध में ये बात थी कि अगर सीरियल की टीआरपी गिरती है तो उसे इस आधार पर इसे बंद किया जा सकता है.

लेकिन बालाजी की दलील है कि स्टार प्लस ने इस सीरियल की लोकप्रियता बनाए रखने के लिए पर्याप्त विज्ञापन नहीं दिए.

बालाजी का ये भी कहना है कि अनुबंध के अनुसार विवाद होने पर दोनों पक्षों को इसे सुलझाने के लिए मध्यस्थता के लिए एक पैनल के पास जाना चाहिए था.

स्टार प्लस पर 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' का प्रसारण पिछले आठ साल से किया जा रहा है.

स्टार प्लस को प्रमुख चैनल बनाने में इस सीरियल की महत्वपूर्ण भूमिका मानी जाती है.

स्टार का तर्क ये है कि जुलाई, 2008 के बाद से इस सीरियल की लोकप्रियता लगातार गिर रही थी.

स्मृति ईरानी'लोगों के लिए लौटी'
'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में वापसी पर स्मृति ईरानी से बातचीत...
स्मृति ईरानीस्मृति से एक मुलाक़ात
छोटे पर्दे की रानी स्मृति ईरानी के साथ एक मुलाक़ात.
इससे जुड़ी ख़बरें
लोगों के लिए है वापसी: स्मृति ईरानी
21 अप्रैल, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
स्मृति फिर एकता के आंगन में
03 अप्रैल, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
स्मृति ईरानी के साथ एक मुलाक़ात
27 जनवरी, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
'अपने' के प्रीमियर में लगी अपनों की भीड़
02 जुलाई, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
गब्बर सिंहः 'तोहार का होई रे कालिया'
19 अक्तूबर, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>