|
नोबेल शांति पुरस्कार आख़्तिसारी को | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
वर्ष 2008 का नोबेल शांति पुरस्कार मार्टी आख़्तिसारी को दिए जाने का फ़ैसला हुआ है. नोर्वे की राजधानी ऑस्लो में नोबेल फ़ाउंडेशन ने यह घोषणा की. फ़िनलैंड के पूर्व राष्ट्रपति मार्टी आख़्तिसारी ने कोसोवो के भविष्य पर हुई वार्ताओं में संयुक्त राष्ट्र के विशेष दूत की भूमिका निभाई और वर्ष 2005 में इंडोनेशिया के आचे प्रांत को लेकर हुए समझौते में भी वह मध्यस्थ रहे. मार्टी आख़्तिसारी ने नोर्वे के रेडियो को बताया कि वो यह पुरस्कार पाकर बहुत प्रसन्न हैं और आभारी अनुभव कर रहे हैं. विजेता को एक स्वर्ण पदक, एक डिप्लोमा और एक करोड़ स्वीडिश क्रोनर की राशि दी जाती है जो लगभग 14 लाख 20 हज़ार डॉलर होती है. नोर्वे की पांच सदस्यों वाली पुरस्कार समिति ने इस साल 197 उम्मीदवारों में से विजेताओं का चयन किया. चीन की चिंता नोबेल पुरस्कार समिति ने 71 वर्षीय आख़्तिसारी की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होने कई महाद्वीपों में तीन दशकों से अधिक समय तक अन्तरराष्ट्रीय संघर्षों को हल करने के महत्वपूर्ण प्रयास किए. नामीबिया, आचे, कोसोवो और इराक़ में उनकी भूमिका की चर्चा करते हुए समिति ने आगे कहा, "उन्होने कई गंभीर और लंबे समय से चले आ रहे संघर्षों को हल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई." समिति ने कहा, "उन्होने उत्तरी आयरलैंड, मध्य एशिया और अफ़्रीका में चल रहे संघर्षों के समाधान में भी रचनात्मक योगदान किया." आख़्तिसारी को यह पुरस्कार 10 दिसंबर को ऑस्लो में दिया जाएगा. 10 दिसम्बर को ही 1896 में इस पुरस्कार के संस्थापक स्वीडन के अंवेषक ऐल्फ़्रैड नोबेल का निधन हुआ था. पुरस्कार के उम्मीदवारों की सूची में ज़िम्बाब्वे के राजनेता मॉरगन चंगिराई और फ़्रांसीसी कोलम्बियाई राजनेता इंग्रिड बेटनकोर्ट भी शामिल थे. चीन के भिन्न मतावलम्बी हू जिया और गाओ ज़िंशेंग भी प्रमुख उम्मीदवार थे जिसपर बेइजिंग ने दबे शब्दों में चेतावनी भी दी थी कि यह पुरस्कार सही व्यक्ति को दिया जाना चाहिए. |
इससे जुड़ी ख़बरें 'गांधीजी को नोबेल न देने का अफ़सोस'02 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस साहित्य के लिए नोबेल पुरस्कार 11 अक्तूबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस पचौरी बने 'न्यूज़मेकर ऑफ़ द ईयर'20 दिसंबर, 2007 | विज्ञान वायरसों की खोज पर चिकित्सा का नोबेल06 अक्तूबर, 2008 | विज्ञान ग़रीबी शांति के लिए ख़तरा: नोबेल विजेता11 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस लेक्लेज़ियो को साहित्य का नोबेल09 अक्तूबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||