BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 11 अक्तूबर, 2007 को 13:44 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
साहित्य के लिए नोबेल पुरस्कार
डॉरिस लैसिंग
डॉरिस लैसिंग को वर्ष 2007 का नोबेल साहित्य पुरस्कार दिया जाएगा
ईरान में जन्मी 87 वर्षीया लेखिका डॉरिस लैसिंग को इस वर्ष का नोबेल साहित्य पुरस्कार दिए जाने की घोषणा हुई है.

स्वीडिश अकादमी के स्थायी सचिव प्रोफ़ेसर होरेस एंगदाहल ने ये घोषणा करते हुए कहा कि डॉरिस लैसिंग के लेखन में संशयवाद, अग्नि और स्वप्नदृष्टि से जुड़े महिलाओं के अनुभव के आधार पर खंडित सभ्यताओं की पड़ताल की गई है.

डॉरिस लैसिंग को किसी एक कृति या उपन्यास नहीं बल्कि पिछले साठ साल के दौरान साहित्य को उनके योगदान के लिए एक करोड़ क्रोनर का नोबेल पुरस्कार दिया गया है.

उनका पहला उपन्यास – द ग्रास इज़ सिंगिंग – रोडेशिया (ज़िम्बॉब्वे) में बिताए बचपन के उन दिनों की याद पर आधारित है जब वहाँ साम्राज्यवाद कमज़ोर हो रहा था.

वर्ष 1916 में ईरान में जन्मी डॉरिस के माता पिता मक्के की खेती में मुनाफ़ा कमाने के मक़सद से रोडेशिया चले गए जहाँ बचपन के दिनों में डॉरिस ने काले अफ़रीक़ी लोगों के ख़िलाफ़ गोरे औपनिवेशिक साहबों के ज़ुल्म को अपने आँखों से देखा और महसूस किया. आने वाले बरसों में ये कथ्य बार बार डॉरिस के लेखन का विषय बना.

उनकी चर्चित किताबों में हैं दि गोल्डेन नोटबुक, मेमॉयर्स ऑफ़ ए सर्वाइवर और दि समर बिफ़ोर दि डार्क. और

शुरुआती दिनों में कम्युनिस्ट आंदोलन से जुड़ी डॉरिस लैसिंग बाद में वामपंथ से दूर होती चली गईं लेकिन संघर्षरत जनता के लड़ने की जिजीविषा पर वो लगातार क़लम चलाती रहीं.

उनकी कहानियों में आपाधापी, अराजकता, द्वंद्व और दुख का स्वर प्रमुख है, लेकिन इन सबके बाद अंत में उभर कर आता है -- मानवता की जीत पर भरोसा.

इससे जुड़ी ख़बरें
शबाना गांधी शांति पुरस्कार से सम्मानित
26 अक्तूबर, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस
बिग बी को फ़्रांसीसी नागरिक सम्मान
27 जनवरी, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
'द डिपार्टेड' के हिस्से में चार ऑस्कर
26 फ़रवरी, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
श्याम बेनेगल को दादा साहब फाल्के पुरस्कार
08 अगस्त, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
अमिताभ बच्चन को राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार
07 अगस्त, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>