|
टेक वन- न्यू रिलीज़ और चटाखेदार गपशप | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मनोरंजन की दुनिया से सप्ताह भर की चटपटी ख़बरें समेटे बीबीसी हिंदी एफ़एम का विशेष कार्यक्रम 'बीबीसी टेक वन'. बीबीसी टेक वन की पूजा तिवारी इस अंक में बताएँगी भारत में इस सप्ताह रिलीज़ हो रही फ़िल्मों के बारे में और उनके साथ होंगे बीबीसी हिंदी के फ़िल्म क्रिटिक सुभाष के झा. सुभाष के झा के साथ आप जान पाएँगे पिछले सप्ताह रिलीज़ हुई फ़िल्मों की बॉक्स आफ़िस रिपोर्ट भी. इस हफ्ते सिनेमा हाल्स में पहुँच रही है डायरेक्टर सचिन खोट की फ़िल्म 'अगली और पगली'. टेलीविज़िन सीरियल बनाने वाले सचिन की ये पहली बॉलीवुड फ़िल्म है और इसमें मुख्य भूमिका निभा रहे हैं रनवीर शौरी और मल्लिका शेरावत. इसके अलावा हॉलीवुड फ़िल्म ' द ममी टूम्ब आफ़ द ड्रैगन ऐम्प्रर' भी पहुँची है भारत जिसे डायरेक्ट किया है राबर्ट कोहन ने. ये 'द ममी' सीरीज़ की तीसरी फ़िल्म है बीबीसी टेक वन में टूर अनफ़ार्गैटबलस की बात होगी माधुरी दीक्षित और अमिताभ बच्चन से और जानेंगे डायरेक्टर यशवंत इंग्ले से कि फ़िल्म विध्नहर्ता सिद्धिविनायक में एक छोटा सा रोल निभाने को कैसे तैयार हो गये सचिन तेंदुलकर. एक्टर आमिर ख़ान से जानेंगे कि वो बचपन में कैसे थे और मिलेंगे तेज़ गेंदबाज़ ब्रेट ली से जो बॉलीवुड फ़िल्म 'विक्टरी' में एक क्रिकेटर का रोल कर रहे हैं. इसके अलावा शो पर आने वाली फ़िल्मों को लेकर एक ख़ास बातचीत होगी करण जौहर से भी. |
इससे जुड़ी ख़बरें बिग बी नज़र आएँगे नए लुक में03 जुलाई, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस हरमन चाहते हैं कि हर मन को भाएँ03 जुलाई, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस 'मैंने अपना फोकस कभी नहीं छोड़ा'15 जुलाई, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस 'मेरे जीवन का अहम हिस्सा है पाकिस्तान'30 जून, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस 'फ़िल्म चुनने के लिए ज़रूरी है अच्छी स्क्रिप्ट'01 जुलाई, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||