|
दिलीप-लता को लाइफ़टाइम अवार्ड | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत सरकार ने आज़ादी की 60वीं वर्षगाँठ की शोभा बढ़ाने के लिए फ़िल्म कलाकार दिलीप कुमार, लता मंगेशकर, तपन सिन्हा और सरोजा देवी को सम्मानित करने का फ़ैसला किया है. सूचना प्रसारण मंत्रालय ने सरकार के इस फ़ैसले की जानकारी दी है और कहा कि इन कलाकरों को उनके जीवनकाल की उपलब्धियों के लिए 'लाइफ़टाइम एचीवमेंट अवार्ड' दिया जाएगा. दिलीप कुमार हिंदी फ़िल्मों के बहुत ही उम्दा अभिनेता रहे हैं जबकि पार्श्वगायिका लता मंगेशकर को उनकी आवाज़ के लिए 'स्वर कोकिला' कहा जाता है. तपन सिन्हा देश के जाने-माने वरिष्ठ फ़िल्म निर्माता हैं और सरोजा देवी कन्नड़ के साथ ही तमिल और मलयाली फ़िल्मों की प्रसिद्ध अभिनेत्री हैं.
सरकार ने सबसे पहले यह सम्मान तपन सिन्हा को दिया है. उन्होंने बांग्ला, हिंदी और उड़िया में कई फ़िल्में बनाईं हैं. तपन सिन्हा की काबुलीवाला, हाटे बाज़ारे और सफेद हाथी उत्कृष्ट फ़िल्में मानी जाती हैं. बर्लिन, वेनिस, लंदन, मॉस्को, सैन फ़ांसिस्को जैसे अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म समारोहों में कई पुरस्कार जीत चुके तपन सिन्हा अलग-अलग श्रेणियों में 19 राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुके हैं. वो इन दिनों बीमार चल रहे हैं इसलिए ये सम्मान उन्हें पश्चिम बंगाल के राज्यपाल गोपाल कृष्ण गाँधी ने कोलकाता में उनके घर पर जाकर सौंपा. |
इससे जुड़ी ख़बरें दिलीप कुमार के साथ भूली-बिसरी बातचीत-सुनिए12 दिसंबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस 'लता नहीं सुब्बालक्ष्मी महानतम गायिका' 28 अक्तूबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस 'मुझे आज भी अचार खाना पसंद है'27 सितंबर, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस आज भी लोकप्रिय हैं दिलीप कुमार 02 अक्तूबर, 2004 | मनोरंजन एक्सप्रेस लता जी को वरदान मिला हैः यश चोपड़ा28 सितंबर, 2004 | मनोरंजन एक्सप्रेस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||