|
सांस रोके रखने का विश्व रिकॉर्ड | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अगर कोई कहे कि आप कितनी देर तक अपनी सांस रोककर रख सकते हैं तो आप कहेंगे कुछ ही सेकेंड या बड़ी हद तक एक मिनट. लेकिन अमरीका के डेविड ब्लेन ने लगातार 17 मिनट और चार सेकेंड तक अपनी सांस रोककर रखने का विश्व रिकॉर्ड बनाया है. शिकागो में ओपरा विनफ्रे शो में प्रदर्शन के दौरान ब्लेन ने यह विश्व रिकॉर्ड कायम किया. डेविड ब्लेन पेशे से जादूगर हैं. अपने इस प्रदर्शन के दौरान ब्लेन ने खुद को एक बड़ी सी काँच की गेंद में बंद कर लिया था. ये काँच की गेंद पूरी तरह से पानी से भरी हुई थी. पानी में उतरने से पहले ब्लेन ने अपने फेफड़ों को शुद्ध ऑक्सीजन से भरा था और जिस्म से कॉर्बन डॉयऑक्साइड को पूरी तरह से बाहर कर दिया था. कैसे बनाया रिकॉर्ड ? प्रदर्शन के दौरान पूरे 17 मिनट चार सेकेंड के दौरान ब्लेन ने खुद को पूरी तरह तनावमुक्त या 'ध्यान' की स्थिति में रखा था.
जिससे उनके शरीर की कम से कम ऊर्जा खर्च हो और उनका जिस्म अधिक से अधिक शक्ति को बचा सके. इससे पहले लगातार इतने लंबे समय तक साँस रोकने का ये रिकॉर्ड 16 मिनट 32 सेकेंड का था. ये रिकॉर्ड इसी साल फ़रवरी में कायम हुआ था जिसे की बुधवार को डेविड ब्लेन ने तोड़ दिया. हालांकि, प्रदर्शन के पहले ब्लेन की हृदय गति काफ़ी तेज़ हो गई थी जिसकी वजह से वो इस शो को करने से भी पीछे हट रहे थे. लेकिन, बाद में उन्होंने अपनी हृदय गति को काबू में किया और ये रिकॉर्ड बना डाला. वैसे, ब्लेन लगातार 23 मिनट तक अपनी साँस रोककर नया कीर्तिमान कायम करना चाहते थे. शो के बाद ब्लेन ने बताया कि ये रिकॉर्ड कायम करना उनकी ज़िंदगी का एक बड़ा सपना था.
उन्होंने कहा, "मुझे शुरू में शक़ था कि मैं इसे कर भी पाऊँगा या नहीं. क्योंकि, इतनी तेज़ हृदय गति के साथ मैंने ऐसा पहले कभी नहीं किया था." पानी से भरी काँच की इस बड़ी सी गेंद में उतरने से पहले डेविड ब्लेन ने एक 'सिल्वर वेटसूट' पहना. इस गेंद में तक़रीबन 8,200 लीटर पानी भरी हुआ था. कमाल के ब्लेन 35 साल के इस कमाल के शख्स से जब शो की होस्ट ओपरा विनफ्रे ने पूछा कि वो पानी के अंदर किसके बारे में सोच रहे थे तो ब्लेन का जवाब था 'आपके बारे में'. ब्लेन का कहना है कि उनके स्टंट या करतब जादू नहीं हैं बल्कि, ये सारी चीज़ें इंसानी जिस्म की हदों को चरम तक ले जाने की क्षमता है. "इस कमाल में कोई फ़रेब, कोई धोखा या कोई चालाकी नहीं थी." ब्लेन के पिछले रिकॉर्ड दो साल पहले भी ब्लेन ने कुछ इसी तरह का एक रिकॉर्ड बनाने की कोशिश की थी जिसमें वो नाकाम हो गए थे. इस प्रदर्शन के दौरान ब्लेन ने खुद को पानी के अंदर ज़ंजीरों से बाँध लिया था. उन्हें अपने आप को ज़ंजीरों से छुड़ाते हुए पानी के अंदर ज़्यादा से ज़्यादा देर तक पानी में रहना था.
ये रिकॉर्ड नौ मिनट का था लेकिन ब्लेन इसे नहीं तोड़ पाए और उन्हें 7 मिनट में ही ऊपर आना पड़ा. ब्लेन ने ये प्रदर्शन अमरीका के शहर न्यूयॉर्क में किया था. इसी दौरान ब्लेन ने अपने आप को लगातार 7 दिनों तक पानी में रखने का रिकॉर्ड भी बनाया था. वैसे ब्लेन कमाल के आदमी है और उन्हें इसी तरह के कमाल करने का शौक़ है. डेविड ब्लेन ने खुद को एक हफ़्ते के लिए एक ताबूत में बंद रखने का कमाल भी कर दिखाया था. वो एक 100 फ़ीट ऊंचे खंभे पर खुद को संतुलित रखने का रिकॉर्ड भी बना चुके हैं. ब्लेन खुद को ढाई दिन तक बर्फ़ में बंद करके भी रख चुके हैं. इसी तरह वो 44 दिन तक लगातार बिना कुछ खाए-पिए एक बड़े से बक्से में भी रह चुके हैं. वैसे इस तरह के करतब दिखाने वाले तमाम लोगों का कहना है कि इन सभी प्रदर्शनों को करने के लिए उन्हें अपने 'मेटाबॉलिज़्म' यानी अपने शरीर के चयापचय को साधना पड़ता है. जैसे हृदय गति को धीमा कर लेना, फेफड़ों की क्षमता को बढ़ा लेना जिससे जिस्म कम से कम ऑक्सीजन को सोखे. |
इससे जुड़ी ख़बरें भारतीय नहीं चौंकते ब्लेन से 19 अक्तूबर, 2003 | मनोरंजन एक्सप्रेस भूखा जादूगर ज़मीन पर उतरा19 अक्तूबर, 2003 | मनोरंजन एक्सप्रेस डिजिटल तकनीक से रोज़ी ख़तरे में17 मार्च, 2004 | मनोरंजन एक्सप्रेस जादुई विरासत को आगे बढ़ाती मानेका सरकार01 जुलाई, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस अब जादू विश्वविद्यालय...22 जुलाई, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||