|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भूखा जादूगर ज़मीन पर उतरा
लंदन में टॉवर ब्रिज के पास एक शीशे के बक्से में 44 दिनों से हवा में लटके अमरीकी जादूगर डेविड ब्लेन रविवार रात ज़मीन पर उतर गए. बिना कुछ खाए सिर्फ़ पानी पीकर इतने दिन तक रहने के बाद उन्हें ज़मीन पर उतरता हुआ देखने के लिए भारी भीड़ जमा थी. ब्रिटेन के एक टीवी चैनल ने इसका सीधा प्रसारण किया. ज़मीन पर उतरने के बाद ब्लेन भावुक हो उठे और फूट-फूटकर रो पड़े. ब्लेन ने कहा, "यह मेरे जीवन का सबसे महत्वपूर्ण दिन है. मैंने सालों में जो नहीं सीखा था, वह उस बक्से में रखकर सीखा." ब्लेन ने लोगों का आभार जताया और कहा कि उनका रवैया बहुत अच्छा था. स्वास्थ्य जाँच
ज़मीन पर उतरने के बाद स्वास्थ्य जाँच के लिए ब्लेन को स्ट्रेचर पर लिटाकर अस्पताल ले जाया गया. बीबीसी संवाददाता ने बताया कि ब्लेन को ज़मीन पर उतरते देखने के लिए क़रीब 10 हज़ार लोग वहाँ मौजूद थे. इसके अलावा ब्लेन को देखने के लिए पिछले 44 दिनों के दौरान क़रीब ढाई लाख लोग आए.
तीस साल के डेविड ब्लेन पाँच सितंबर से लंदन के टॉवर ब्रिज के पास एक क्रेन के ज़रिए शीशे के एक बक्से में हवा में लटके हुए थे और भूखे रहने का जादू दिखा रहे थे. डेविड ब्लेन को देखने वालों का ताँता लगा हुआ था और डेविड के नाम की टी शर्ट भी बनकर बिकने लगी है. ब्रिटेन के स्काई टेलीविज़न चैनल ने ब्लेन के ज़मीन पर उतरने का सीधा प्रसारण किया. डेविड का पिछला कारनामा यह था कि वह क़रीब 80 फुट ऊँचे एक खंभे पर लगातार 34 घंटे खड़े रहे थे और वहाँ से उन्होंने काग़ज़ के डिब्बों के एक ढेर पर छलाँग लगाई थी. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||