|
जॉनी डेप देते हैं सबसे बेहतरीन ऑटोग्राफ़ | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
हॉलीवुड में अपने प्रशंसकों को सबसे बेहतरीन तरीके से ऑटोग्राफ़ देने वालों की सूची में अभिनेता जॉनी डेप को पहला नंबर मिला है. ये सर्वेक्षण ऑटोग्राफ़ पत्रिका ने करवाया है. जॉनी डेप लगातार तीसरी बार इस लिस्ट में अव्वल आए हैं. ऑटोग्राफ़ डीलर एंथनी रिसी कहते हैं, "वे मृदु भाषी है, अपने प्रशंसकों के साथ बात करना पसंद करते हैं और ऑटोग्राफ़ देते समय उनके बारे में जानने की कोशिश करते हैं."
इस सूची में अभिनेता मैट डेमन दूसरे स्थान पर हैं. मैट डेमन के बाद नंबर है फ़िल्मकार और अभिनेता जॉर्ज क्लूनी का. अभिनेता जैक निक्लसन, जॉन ट्रवोल्टा और टीवी कलाकार जे लेनो भी इसी सूची में आते हैं. जबकि सबसे ख़राब तरीके से ऑटोग्राफ़ देने वाले हैं विल फ़ेरल. पत्रिका के संपादक स्टीव साईरकिन कहते हैं, "विल फ़ेरल का नाम सबसे ख़राब तरीके से ऑटोग्राफ़ देने वालों में इसलिए आया क्योंकि पहले वे अपने प्रशंसकों से बहुत अच्छे से पेश आते थे." वेल फ़ेरल की तरह ख़राब तरीके से ऑटोग्राफ़ देने वालों में है ब्रूस विलिस, रिनी जे़ल्वेगर और स्कार्लेट युआनसन. पत्रिका के मुताबिक रसल क्रो भी पहले इस सूची में शामिल थे लेकिन अब वे अपने फ़ैन्स से अच्छी तरह पेश आते हैं. पत्रिका ने ये सूची यूरोप, न्यूयॉर्क और कैलिफ़ोर्निया में पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट के आधार पर तैयार की है. | इससे जुड़ी ख़बरें मैट डैमन हैं सबसे सेक्सी पुरुष15 नवंबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस पाइरेट्स ऑफ़ कैरेबियन की तीसरी फ़िल्म20 मई, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस सबसे तेज़ी से कमाए 30 करोड़ डॉलर 24 जुलाई, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस मेरी फ़िल्म राजनीतिक नहीं हैः क्लूनी04 सितंबर, 2005 | मनोरंजन एक्सप्रेस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||