|
मैट डैमन हैं सबसे सेक्सी पुरुष | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
एक पत्रिका ने फ़िल्म 'बॉर्न अल्टीमेटम' के अभिनेता मैट डैमन को वर्ष 2007 के सबसे सेक्सी जीवित पुरुष का ख़िताब दिया है. 'पीपुल' पत्रिका का यह ख़िताब पिछले साल जॉर्ज क्लूनी को दिया गया था और इससे पहले ब्रैड पिट को. लेकिन मैट डैमन ने शुरु में यह ख़िताब लेने से इनकार कर दिया था. उन्होंने पत्रिका को एक पत्र लिखकर कहा था कि वे नहीं मानते कि वे इस ख़िताब के सही हक़दार हैं और उनका सुझाव था कि अमरीकी फ़ुटबॉलर टॉम ब्रैडी को यह ख़िताब दे दिया जाना चाहिए. उन्होंने अपने पत्र में लिखा, "आपने एक बुढ़ा रहे बाप को ज़िंदगी भर के लिए अहंकार करने का कारण दे दिया है." लेकिन 'पीपुल' का कहना था कि मैट डैमन के इस इनकार में ही वह कारण छिपा है कि क्यों उन्हें यह ख़िताब दिया गया. विनम्रता पत्रिका का कहना है कि डैमन में ज़बरदस्त हास्यबोध है, उनकी विनम्रता ऐसी है कि दिल भर आता है और फिर वे एक ऐसे पारिवारिक व्यक्ति हैं कि वे इस ख़िताब के सबसे तार्किक दावेदार दिखाई पड़ते हैं. डैमन की एक साल की बेटी हैं इसाबेला और नौ साल की एक सौतेली बेटी अलेक्सिया हैं. फिर उनकी पत्नी लुसियाना बोज़ान तो हैं हीं. इस साल जो लोग इस ख़िताब की दौड़ में थे उनमें डेविड बेकम, ब्रैड पिट, जस्टिन टिम्बरलेक और विल स्मिथ प्रमुख हैं. सबसे सेक्सी जीवित पुरुष का ख़िताब 1985 से दिया जा रहा है. पहला ख़िताब मेल गिब्सन को दिया गया था. पिछले साल यह ख़िताब जॉर्ज क्लूनी को दिया गया था और यह ख़िताब उन्हें दूसरी बार मिला था. | इससे जुड़ी ख़बरें जेसिका अल्बा हैं 'सबसे सेक्सी महिला'26 अप्रैल, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस सबसे सेक्सी...एंजेलीना जोली, और कौन..?24 फ़रवरी, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस अभिषेक बच्चन हैं 'सबसे सेक्सी एशियाई'24 सितंबर, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||