|
लंदन में फिर छाया 'स्पाइस गर्ल्स' का जादू | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
लंबे समय बाद एक साथ आईं ब्रिटेन के मशहूर पॉप ग्रुप 'स्पाइस गर्ल्स' की गायिकाओं ने लंदन में एक बार फिर अपना जादू बिखेरा. स्पाइटस गर्ल्स का लंदन में पिछले नौ सालों में ये पहला शो था. स्पाइस गर्ल्स पॉप ग्रुप 1994 में बना था जिसमें विक्टोरिया बेकम, एमा बनटन, गेरी, मेलनी ब्राउन और मेलनी सी शामिल थीं. लेकिन वर्ष 2000 के अंत में सब गायिकाओं अलग हो गईं. इस वर्ष जून में करीब सात साल बाद 'स्पाइस गर्ल्स' ग्रुप ने फिर से वर्ल्ड टूयर करने का फ़ैसला किया. पहला शो दो दिसंबर को वैंकूवर में हुआ था. स्पाइस गर्ल्स काफ़ी समय बाद स्पाइस गर्ल्स का अपने देश में पहला शो देखने के लिए ब्रिटेन भर से प्रशंसक लंदन के ओ-2 एरिना पहुँचे. दर्शकों में विक्टोरिया बेकम के पति डेविड बेकम और मशहूर कुक गॉर्डन रामसे शामिल थे. लंदन में शो के मौके पर मेलनी बी ने कहा, "भगवान का शुक्र है कि हम घर पहुँचे." स्पाइस गर्ल्स के शो की टिकटों की माँग इतनी थी कि जब अक्तूबर में इन्हें बिक्री के लिए खोला गया तो मात्र 38 सैकेंड में सभी टिकटें बिक गई थीं. इस कारण लंदन में अब 16 और तारीखें रखी गई हैं. स्पाइस गर्ल्स का शो देखने आई लिनज़ी तो खुशी के मारे रो पड़ी, "मैं ख़ुद को रोक नहीं पाई. मैं बहुत समय से इसका इंतज़ार कर रही थी." आने वाले महीनों में ये ग्रुप केप टाउन, शंघाई, सिडनी, बेजिंग और ब्यूनस एयरीस में भी शो करेगा. ग्रुप के एक साथ शो करने के बाद अब उनके प्रशंसकों को उम्मीद है कि वे जल्द ही एक साथ एल्बम करेंगी. | इससे जुड़ी ख़बरें स्पाइस गर्ल्स का जादू फिर चला04 दिसंबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस विक्टोरिया ने किताब ना पढ़ी तो क्या17 अगस्त, 2005 | मनोरंजन एक्सप्रेस तीसरे बेटे का नाम क्रूज़ रखा बेकम ने21 फ़रवरी, 2005 | खेल की दुनिया 'पिता' बेकम के कौशल की सराहना18 जून, 2006 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||