BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 09 दिसंबर, 2007 को 13:46 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'दो जांबाज़' फिर साथ-साथ
अनिल कपूर और फ़िरोज़ खान
अनिल कपूर और फ़िरोज़ खान ने 21 साल पहले ज़ाबाज़ में एक साथ काम किया था
करीब 21 साल पहले जब अभिनेता अनिल कपूर और फ़िरोज़ खान एक साथ फ़िल्मी पर्दे पर आए थे तो जांबाज़ जैसी सुपर हिट फ़िल्म लोगों को देखने के लिए मिली थी.

अब दोनों एक बार फिर साथ-साथ पर्दे पर नज़र आ रहे हैं.

अनिल कपूर और फ़िरोज़ खान इस महीने रिलीज़ होने वाली फ़िल्म वेल्कम में काम रहे हैं.

इस बारे में अनिल कपूर कहते हैं, "इतने सालों बाद फ़िरोज़ खान के साथ काम करना बेहद अच्छा लगा. जांबाज़ में वे मेरे बड़े भाई बने थे और वेल्कम में भी वे मेरे बड़े भाई के रोल में हैं. उम्मीद करता हूँ कि हम वहीं जादू चला पाएँगे."

वर्ष 1986 में आई फ़िल्म जांबाज़ का निर्देशन फ़िरोज़ खान ने किया था और ये बहुत बड़ी हिट साबित हुई थी.

फिर साथ-साथ

 इतने सालों बाद फ़िरोज़ खान के साथ काम करना बेहद अच्छा लगा. जांबाज़ में वे मेरे बड़े भाई बने थे और वेल्कम में भी वे मेरे बड़े भाई के रोल में हैं. उम्मीद करता हूँ कि हम वहीं जादू चला पाएँगे
अनिल कपूर

जांबाज़ में अनिल-फ़िरोज़ के अलावा डिंपल कपाड़िया, श्रीदेवी और अमरीश पूरी मुख्य भूमिकाओं में थे.

फ़िल्म के गाने भी काफ़ी मशहूर हुए थे-ख़ासकर ‘हर किसी को नहीं मिलता’ और रेखा पर फ़िल्माया ‘प्यार दो प्यार लो’.

अनिल-फ़िरोज़ की नई फ़िल्म वेल्कम का निर्देशन अनीज़ ब़ज़्मी ने किया है. अनिल-फ़िरोज़ की जोड़ी के बारे में उनका कहना था, "मैं खुश हूँ कि दोनों फ़िल्म में हैं. वैसे ऐसी कोई योजन नहीं थी, बस ऐसा हो गया. मैं फ़रदीन खान के साथ काम कर चुका हूँ, तब मेरे ज़हन में फ़िरोज़ खान का नाम आया."

फ़िल्म वेल्कम का स्टारकास्ट काफ़ी लंबा चौड़ा है.

वेल्कम में अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ़ मुख्य रोल में हैं.

साथ ही हैं परेश रावल और नाना पाटेकर. इसके अलावा मल्लिका शेरावत भी काफ़ी दिनों बाद पर्दे पर दिखाई देंगी.

इससे जुड़ी ख़बरें
'शर्तें पूरी करें तो आजा नच ले दिखा सकते हैं'
01 दिसंबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
अनिल कपूर के साथ 'एक मुलाक़ात'
29 जुलाई, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
'ज़िंदगी में रिस्क लिया, सो आगे बढ़ा'
25 जुलाई, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
ब्रांड एम्बैसडर बनकर खुश हैं अनिल कपूर
05 फ़रवरी, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>