BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 05 फ़रवरी, 2006 को 08:49 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
ब्रांड एम्बैसडर बनकर खुश हैं अनिल कपूर
अनिल कपूर
अनिल कपूर के दिल में दक्षिण अफ़्रीका के लिए ख़ास जगह है
बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता अनिल कपूर दक्षिण अफ़्रीका के ग्लोबल ब्रांड एम्बैसडर बनने के लिए राज़ी हो गए हैं.

अनिल कपूर की मौजूदगी में दक्षिण अफ़्रीका के राष्ट्रपति थाबो एम्बेकी ने संसद में दिए अपने वार्षिक संबोधन में इसकी घोषणा की.

एम्बेकी ने कहा, "मैं यहाँ मौजूद असाधारण व्यक्ति, मेरे और मेरे देश की जनता के मित्र अनिल कपूर का स्वागत करके सम्मानित महसूस कर रहा हूँ."

राष्ट्रपति एम्बेकी ने घोषणा की, "हम सभी इससे काफ़ी ख़ुश हैं कि महात्मा गांधी के देश के अभिनेता अनिल कपूर हमारे देश के ग्लोबल ब्रांड एम्बैसडर बनने को तैयार हो गए हैं."

इस घोषणा के बाद बीबीसी हिंदी सेवा से एक विशेष बातचीत में अनिल कपूर ने कहा है, "मुझे बहुत अच्छा लग रहा है, साथ ही अपनी ज़िम्मेदारी का भी एहसास हो रहा है, मुझे उनकी उम्मीदों पर खरा उतरना होगा."

 हम सभी इससे काफ़ी ख़ुश हैं कि महात्मा गांधी के देश के अभिनेता अनिल कपूर हमारे देश के ग्लोबल ब्रांड एम्बैसडर बनने को तैयार हो गए हैं
थाबो एम्बेकी

अनिल कपूर ने कहा, "भारत और दक्षिण अफ्रीका के लोगों की जीवन शैली में काफी समानता है, उनके पारिवारिक मूल्य भी हमारे जैसे हैं, यहाँ के लोगों से मैं खुद को जुड़ा हुआ महसूस करता हूँ."

जब उनसे पूछा गया कि दरअसल ब्रांड एम्बैसडर के तौर पर उनकी भूमिका क्या होगी, तो उन्होंने कहा कि "अभी विस्तार से बता पाना मुश्किल है, उसकी रूपरेखा तैयार की जा रही है, एक महीने में पता चल जाएगा."

पुराना संबंध

दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति ने कहा, "महात्मा गाँधी ने 100 वर्ष पहले दक्षिण अफ़्रीका से ही सत्याग्रह की शुरुआत की थी जिसकी भारत की आज़ादी में भी प्रमुख भूमिका रही और जिसने दुनिया भर में स्वतंत्रता सेनानियों को प्रभावित किया."

 मुझे बहुत अच्छा लग रहा है, साथ ही अपनी ज़िम्मेदारी का भी एहसास हो रहा है, मुझे उनकी उम्मीदों पर खरा उतरना होगा
अनिल कपूर

उन्होंने कहा कि अनिल कपूर ब्रांड एम्बैसडर के रूप में दुनिया को दक्षिण अफ़्रीका के उन प्रयासों के प्रति जागरुक बनाएँगे जिनके तहत उनका देश अपनी आज़ादी को सफल बनाने की कोशिश कर रहा है.

अनिल कपूर ने भी पहले स्वीकार किया था कि उनके दिल में दक्षिण अफ़्रीका के लिए ख़ास जगह है. उन्होंने बताया कि वे 15 साल पहले एक फ़िल्म की शूटिंग के सिलसिले में यहाँ आए थे.

उसके बाद से वे अपने कामकाज और व्यक्तिगत कारणों से दक्षिण अफ़्रीका का अक़्सर दौरा करते रहते हैं.

पिछले साल अनिल कपूर ने पत्रकारों से एक बातचीत में कहा था कि नेल्सन मंडेला से मुलाक़ात में उन्होंने जिस तरह का रोमांच महसूस किया उसकी तुलना उनके पहले बच्चे की पैदाइश के समय से ही हो सकती है.

इससे जुड़ी ख़बरें
अनिल कपूर बनेंगे 'मृतक'
29 अक्तूबर, 2003 | मनोरंजन
खादी का जादू अब नए रंग में
30 जनवरी, 2002 | पहला पन्ना
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>