BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 28 नवंबर, 2007 को 22:09 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'कैमरे का सामना करने में घबराहट हुई'
माधुरी दीक्षित
माधुरी दीक्षित पाँच साल बाद बॉलीवुड में वापसी कर रही हैं
लगभग पाँच साल बाद यशराज फ़िल्म्स की 'आजा नच ले' से माधुरी दीक्षित बॉलीवुड में एक बार फिर वापसी कर रही हैं.

माधुरी दीक्षित का कहना है कि उन्हें वर्षो बाद कैमरे का सामना करने में घबराहट हुई.

अपनी फ़िल्म के प्रचार के सिलसिले में वो बुधवार को दिल्ली आईं हुईं थीं. ये फ़िल्म शुक्रवार को रिलीज़ हो रही है.

पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा,'' इतने वर्षों के बाद पहली बार कैमरे का सामना करने में मुझे घबराहट हुई. मेरा दिल तेज़ी से धड़क रहा था और मुझे डर लगा रहा था कि कहीं मैं अपने संवाद न भूल जाऊँ.''

माधुरी का कहना था कि पिछले कुछ वर्षों में काफ़ी कुछ बदला, सब काम अनुशासित है.

यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें वापसी को लेकर कोई आशंका थी, तो उनका जवाब था,'' मैंने आदि (आदित्य चोपड़ा) से पूछा कि क्या लोग मुझे दोबारा देखने को तैयार होंगे तो आदि हंस दिए.''

माधुरी का कहना था,'' मैं फ़िल्मों के सेट, अभिनय, नृत्य और फ़िल्मों से संबंधित सभी कामों की कमी का अनुभव करती थी.''

ग़ौरतलब है कि इस फ़िल्म में मुख्य भूमिका में माधुरी दीक्षित हैं और कोई हीरो नहीं है अलबत्ता कुणाल कपूर और अक्षय खन्ना छोटी भूमिका में हैं.

इनके अलावा फ़िल्म में कोंकणा सेन शर्मा और अनुपम खेर भी काम कर रहे हैं. इस फ़िल्म का निर्देशन अनिल मेहता ने किया है.

माधुरी की वापसी

माधुरी एक दशक से भी अधिक समय तक हिंदी सिनेमा जगत में शिखर पर रहीं और उन्होंने 50 से भी अधिक फ़िल्मों में अपने अभिनय का जलवा दिखाया है.

 इतने वर्षों के बाद पहली बार कैमरे का सामना करने में मुझे घबराहट हुई. मेरा दिल तेज़ी से धड़क रहा था और मुझे डर लगा रहा था कि कहीं मैं अपने संवाद न भूल जाऊँ
माधुरी दीक्षित

सन् 1999 में माधुरी ने शादी की और अमरीका चली गईं. हालांकि शादी के बाद भी माधुरी दीक्षित ने फ़िल्मों से अपना रिश्ता बनाए रखा.

शादी के बाद माधुरी की जो फ़िल्में आईं वो थीं पुकार, लज्जा, हम तुम्हारे हैं सनम, गजगामिनी, ये रास्ते हैं प्यार के और देवदास.

संजय लीला भंसाली की फ़िल्म देवदास 2002 में पर्दे पर आई थी और इस फ़िल्म में ऐश्वर्या राय और शाहरूख़ ख़ान जैसे सितारों के बावजूद माधुरी ने अपनी अभिनय क्षमता का लोहा मनवाया था.

माधुरी दीक्षित अपने पति श्रीराम नेने के साथ अमरीका में रहती हैं जो डॉक्टर हैं.

माधुरीमाधुरी का गणेश प्रेम
माधुरी दीक्षित ने एनीमेशन फ़िल्म माई फ़्रेंड गणेशा का विशेष शो रखवाया.
माधुरी और करिश्मामाधुरी-करिश्मा माँ बनीं
माधुरी दीक्षित ने अपने दूसरे बेटे और करिश्मा कपूर ने बेटी को जन्म दिया है.
इससे जुड़ी ख़बरें
यशराज फ़िल्म्स से माधुरी की वापसी
16 दिसंबर, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस
माधुरी दीक्षित का गणेश प्रेम
08 जुलाई, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
माधुरी, करिश्मा और अब रवीना
17 मार्च, 2005 | मनोरंजन एक्सप्रेस
करिश्मा को बेटी, माधुरी को बेटा
11 मार्च, 2005 | मनोरंजन एक्सप्रेस
बॉलीवुड की असली माँएं
09 जनवरी, 2004 | मनोरंजन एक्सप्रेस
माधुरी मेरी आदर्श अभिनेत्रीः प्रियंका
23 अगस्त, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>