|
रिचर्ड गियर को मिला अंतरराष्ट्रीय सम्मान | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
हॉलीवुड अभिनेता रिचर्ड गियर को प्रतिष्ठित मानवतावादी पुरस्कार से सम्मानित किया है. एड्स और एचआईवी के प्रति जागरूकता पैदा करने और तिब्बत में मनावाधिकार के लिए संघर्ष करने के लिए यह सम्मान उन्हें दिया गया है. सम्मान पाने के बाद रिचर्ड गियर ने कहा, "मैं किसी भी लिहाज से इस पुरस्कार के लायक नहीं हूँ. खैर.." गियर तिब्बत को चीनी शासन से स्वतंत्रता दिलाने के लिए वर्ष 1978 से अभियान चलाए हुए हैं. इसके अलावा इस हॉलीवुड स्टार ने एचआईवी-एड्स पीड़ितों के इलाज के लिए एक धर्मार्थ संगठन की स्थापना भी की है. पिछले दिनों इसी संगठन के एक कार्यक्रम के दौरान शिल्पा शेट्टी को सार्वजनिक रूप से चूमने के बाद वे विवादों में घिर गए थे. पुरस्कार 58 वर्षीय गियर को किमेल सेंटर फ़ॉर परफॉर्मिंग आर्ट्स में सम्मानित किया गया और उन्हें बतौर पुरस्कार एक लाख डॉलर यानी करीब 40 लाख रूपए की राशि प्रदान की गई. गियर तिब्बत हाउस के लिए भी सहायता राशि देते रहे हैं और वह तिब्बत के लिए चलाए जा रहे अंतरराष्ट्रीय अभियान के चेयरमैन हैं. गियर ने अपने नाम पर एक लोकहित फाउंडेशन भी स्थापित किया है. यह फाउंडेशन मानवतावादी संगठनों की मदद करता है. मेरियन एंडरसन पुरस्कार अमरीका के अश्वेत ओपरा गायक के नाम पर शुरू किया गया है. एंडरसन ने 1930 के दशक में अंतरराष्ट्रीय ख्याति हासिल की, लेकिन अमरीका में उन्हें नस्लभेद का सामना करना पड़ा. | इससे जुड़ी ख़बरें गियर के ख़िलाफ़ ग़ैर-ज़मानती वारंट26 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस चुंबन विवाद, शिल्पा पहुँची सुप्रीम कोर्ट 14 मई, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस शिल्पा का चुंबन: गियर ने माफ़ी मांगी27 अप्रैल, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस यह कोई अश्लीलता नहीं है: शिल्पा 17 अप्रैल, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस शिल्पा-गियर चुंबन विवाद अदालत पहुँचा17 अप्रैल, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस शिल्पा को चूमने पर छिड़ा विवाद16 अप्रैल, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||