BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 10 सितंबर, 2007 को 13:43 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
कैसा था ब्रिटिश राज में भारत

वीडियो से ली गई तस्वीर
भारत में वर्ष 1930 में बने एक वीडियो से ली गई तस्वीर

इस वर्ष जब भारत अपनी आज़ादी की 60वीं वर्षगाँठ मना रहा है तो ये सवाल अकसर मन में आता है कि आख़िर ब्रिटिश राज का भारत कैसा दिखता होगा.

आज हर बड़ी या ख़ास घटना तुरंत वीडियो कैमरे में कैद हो जाती है, यादों को सहेजना और ऐतिहासिक पलों को कैद करना बड़ा आसान हो गया है.

ऐसे ही कुछ ऐतिहासिक पलों को लंदन के ब्रिटिश फ़िल्म इंस्टीट्यूट(बीएफ़आई) ने कुछ दुर्लभ और अनोखे वीडियो के ज़रिए संग्रहित किया है.

इनमें 1899 से लेकर आज़ादी तक के अविभाजित भारत के वीडियो देखे जा सकते हैं.

'पैनोरामा ऑफ़ कैलकटा' नाम का एक मिनट का ब्लैक एंड व्हाइट वीडियो इस संग्रह का सबसा पुराना वीडियो है. वर्ष 1899 का ये वीडियो एक नाव से लिया गया है और घाट पर आते-जाते,स्नान करते लोगों को दिखाता है.

हालांकि वीडियो के साथ लिखा गया है कि कोलकाता का है लेकिन ये बात स्पष्ट नहीं है कि घाट कोलकाता के हैं या बनारस के. लोगों से अनुरोध भी किया गया है कि अगर कोई शहर पहचान सकता हो तो ब्रिटिश फ़िल्म इंस्टीट्यूट को ज़रूर बताए.

अनोखी धरोहर

वर्ष 1935 में लिया गया वीडियो

19वीं या 20वीं सदी में राजाओं के राजसी दरबार हो या खेतों में खेती करते किसान या गंगा किनारे घाटों पर स्नान करते लोग....इन दुर्लभ वीडियो को देखना वाकई एक अदभुत अनुभव है.

इस प्रदर्शनी के क्यूरेटर रॉबिन बेकर कहते हैं, "हम सालों से ये सब वीडियो जुटा रहे थे. कुछ ब्रितानी साम्राज्यवाद का प्रचार करने के लिए बनाए गए थे, कुछ लोगों के होम वीडियो थे लेकिन ये मौका ज़रूर देते हैं अतीत में झांकने का."

ज़्यादातर वीडियो में ध्वनि या आवाज़ नहीं है और कुछ की अवधि मात्र एक से तीन मिनट की है लेकिन ये उस समय के सामाजिक-सांस्कृतिक और राजनीतिक माहौल को करीब से देखने का मौका देते हैं.

इसमें गांधीजी के मशहूर नोआखली मार्च का वीडियो भी शामिल है. जब 1946 में अविभाजित भारत का पूर्वी बंगाल दंगों की आग में जल रहा था तब हिंदू-मुस्लिम एकता का संदेश लिए गांधीजी ने वहाँ का दौरा किया था.

ये वीडियो गांधीजी के रिश्तेदार कानु ने फ़िल्माया था और इसमें गांधीजी, मनु गांधी और उनकी डॉक्टर सुशीला नायर को देखा जा सकता है.

भारत से जुड़े चंद वीडियो
पैनोरामा ऑफ़ कैलकटा( 1899)
महात्मा गांधी नोआखली मार्च ( 1946)
दिल्ली दरबार (1911)
जिम कॉरबेट के निजी वीडियो (1929)
पंजाब का एक गाँव (1925)
लाहौर-बादशाही मस्जिद (1933)

बीएफ़आई के इस संग्रह में 1903 और 1911 के दिल्ली दरबार का वीडियो भी है.

वर्ष 1903 के दो मिनेट के वीडियो में उस समय का नज़ारा उभर कर आता है जब एडवर्ड सातवें और महारानी एलेक्ज़ेड्रा की ताजपोशी की तैयारियाँ चल रही थी.

वहीं 1911 में करीब पचास हज़ार सैनिकों की मौजूदगी में जॉर्ज पाँचवें और महारानी मेरी की ताजपोशी का 16 मिनट का वीडियो तो और भी दिलचस्प है. वीडियो में लिखा गया है कि ताजपोशी में हिस्सा लेने वाले राजा तो कई थे लेकिन रानी केवल एक थी- भोपाल की बेग़म.

जोधपुर के महाराजा के कुछ निजी वीडियो की कलेक्शन भी इस संग्रह में मौजूद है जो तीस के दशक में राजसी ठाठ-बाठ की तस्वीर पेश करता है. इसमें शाही शिकार करते, पोलो खेलते लोग और शाही परिवार में हुई शादी की शानो-शौक़त झलकती है.

कैसा था भारत

राजा-रजवाड़ों से दूर चंद ऐसे वीडियो भी हैं जो आम लोग की सीधी-सादी ज़िंदगी को दर्शाते हैं.

मेरे पिताजी दस वर्षों तक बर्मा में रहे थे और वे भारत जाते थे ब्रिटिश राज के दौर में. तो मुझे काफ़ी रुचि रही है भारत में. दिल्ली दरबार की तस्वीरें देखी थी पहले मैने पर असल मे कैसा रहा होगा ये जिज्ञासा हमेशा रही है मन में. बड़ा रोमांचक है वो दृश्य. विश्वास नहीं होता कि पचास हज़ार सैनिक थे ताजपोशी के समय. फिर खेतों में बैलों से खेत जोतते किसान, ये सब तरीके तो अब बंद ही हो गए हैं
पेट्रिशा, दुर्लभ वीडियो देखने आई महिला

साथ ही 1925 में बना एक अन्य वीडियो बेहद दिलचस्प है जिसमें पंजाब के एक गाँव को दिखाया गया है.

बैलों से खेत जोतते किसान, फसल काटते लोग और घर के चूल्हे में खाना बनाती महिलाएँ- 20 के उस दशक में लोग कैसे काम करते होंगे और उनके रहन-सहन को लेकर ये वीडियो आपको कल्पना की उड़ान पर ले जाता है.

वहीं 1941 का एक दिलचस्प वृत्तचित्र है जिसे बिमल रॉय ने बनाया है. उस समय वे बतौर फ़िल्मकार मशहूर नहीं हुए थे. इसमें दिखाया गया है कि टीन के डिब्बे कैसे बनाए जाते हैं और ये डिब्बे गाँव के जीवन का कितना अहम हिस्सा थे.

बीएफ़आई का ये आयोजन 30 सितंबर तक चलेगा.

वीडियोदुर्लभ तस्वीरें
अविभाजित भारत से जुड़े दुर्लभ वीडियो की तस्वीरें.
नेहरू और जिन्नाबँटवारे की विरासत
विभाजन से शुरु हुई भारत-पाकिस्तान के रिश्तों की कहानी. एक विश्लेषण.
इससे जुड़ी ख़बरें
बँटवारे के साए में भारत-पाक संबंध
10 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस
'टाला जा सकता था 1857 का विद्रोह'
09 मई, 2007 | भारत और पड़ोस
आज़ाद भारत का घूमता आईना
13 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>