|
ग्लेशियर बचें इसलिए उतार दिए कपड़े | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
निर्वस्त्र लोगों की तस्वीरें उतारने वाले चर्चित फ़ोटोग्राफ़र स्पेंसर ट्यूनिक ने इस बार जलवायु परिवर्तन पर जागरूकता के लिए अपना प्रयोग दोहराया. उन्होंने इसके लिए स्विटज़रलैंड के संरक्षित ग्लेशियरों को चुना और उनके इस काम में लिए उनकी मदद की पर्यावरण के मुद्दे पर काम कर रही अंतरराष्ट्रीय संस्था ग्रीनपीस ने. ट्यूनिक ने ग्लेशियर पर क़रीब 600 पुरुषों और महिलाओं की तस्वीरें उतारी हैं. ऐसा उन्होंने इसलिए किया है ताकि जलवायु परिवर्तन के ख़तरे के बारे में दुनियाभर में जागरूकता लाई जा सके. ट्यूनिक ने जिस जगह पर इन लोगों को लेकर फोटोग्राफी की है वो स्थान समुद्र तल से 7545 फ़ीट की ऊँचाई पर स्थित है. इतनी ऊँचाई पर होने के बावजूद यहाँ का तापमान जमा देने वाला नहीं बल्कि 10-15 सेल्सियस के बीच था. ट्यूनिक इस तरह की फोटोग्राफी के लिए दुनियाभर में पहले से ही चर्चित रहे हैं और इसे वो बॉडी लैंडस्केप के नाम से पुकारते हैं. ट्यूनिक का यह प्रयोग कोई नई बात नहीं है. इससे पहले 2005 में उन्होंने ब्रिटेन के न्यूकासल और गेटशेड में 1700 पुरुषों और महिलाओं की तस्वीरें उतारी थीं. बार्सिलोना में जून 2003 में ट्यूनिक ने 7000 कार्यकर्ताओं की निर्वस्त्र तस्वीर खींची थी. | इससे जुड़ी ख़बरें ग्लेशियर बचें इसलिए उतार दिए कपड़े19 अगस्त, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस कला के नाम पर हज़ारों हुए नंग-धड़ंग12 सितंबर, 2005 | मनोरंजन एक्सप्रेस 'शारीरिक कला' का एक रिकॉर्ड11 जून, 2003 | पहला पन्ना कला के लिए कपड़े उतारे29 अप्रैल, 2003 | पहला पन्ना नंगी तस्वीरें खिंचवाना महँगा पड़ा26 नवंबर, 2004 | पहला पन्ना जॉर्ज बुश की नग्न पेंटिंग हटाई गई09 अक्तूबर, 2004 | पहला पन्ना कूची से कपड़े उतारने की कला08 अक्तूबर, 2004 | मनोरंजन एक्सप्रेस स्पेन में निर्वस्त्र विरोध01 जनवरी, 1970 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||