|
लागा चुनरी में विवाद का दाग़ | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
यशराज फ़िल्म्स की जल्द ही रिलीज़ होने वाली फ़िल्म लागा चुनरी में दाग़ के टाइटिल को लेकर विवाद उठ खड़ा हुआ है और मामला क़ानूनी पचड़े में पड़ता दिखाई देता है. दरअसल भूमिश्री पिक्चर्स का दावा है कि उन्होंने ये टाइटिल यशराज फ़िल्म्स से पहले पंजीकृत कराया था. इसलिए यशराज फ़िल्म्स इस टाइटिल का इस्तेमाल नहीं कर सकते. इस विवाद पर यशराज फिल्म्स का कहना है कि उनकी फिल्म का टाइटल लागा चुनरी में दाग़- द जर्नी ऑफ़ ए वूमैन है और वो हर जगह इसे ही इस्तेमाल कर रहे हैं. बीबीसी से एक बातचीत में यशराज फ़िल्म्स की प्रवक्ता मोनिका भट्टाचार्या ने स्पष्ट किया कि यशराज की फ़िल्म का पूरा नाम लागा चुनरी में दाग़- द जर्नी ऑफ़ ए वूमैन है. पब्लिसिटी उन्होंने कहा कि किसी भी पब्लिसिटी में इसी टाइटिल का इस्तेमाल किया जा रहा है. उन्होंने ये भी कहा कि अगर मीडिया में या कहीं और कोई केवल आधा टाइटल छपता है तो वो इसके लिए ज़िम्मेदार नहीं हैं.
इससे पहले भूमिश्री पिक्चर्स ने यशराज फ़िल्म्स पर टाइटिल चोरी का आरोप लगाते हुए कहा था कि लागा चुनरी में दाग़ टाइटल उसने पहले ही रजिस्टर करा रखा है इसलिए यशराज इसे इस्तेमाल नहीं कर सकता. भूमिश्री पिक्चर्स ने इसी सिलसिले में यशराज को क़ानूनी नोटिस भेजा है और अब वे इसकी शिकायत प्रोड्यूसर्स गिल्ड में भी करने वाले हैं. यशराज फ़िल्म्स के साथ टाइटल को लेकर ये पहला विवाद नहीं है. इससे पहले भी उनकी पिछली फ़िल्म ता रा रम पम पम को लेकर भी ऐसा ही विवाद उठा था. यशराज की इस फ़िल्म में रानी मुखर्जी के साथ साथ कोंकणा सेन शर्मा जैसे कुछ बड़े कलाकारों ने काम किया है. | इससे जुड़ी ख़बरें बहुआयामी विधा के गायक हैं जगजीत05 अगस्त, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस गोविंदा के साथ 'एक मुलाक़ात'05 अगस्त, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस 'आवारापन' से मालामाल पाकिस्तानी सिनेमाघर01 अगस्त, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस संजू बाबा का अब तक का सफ़र31 जुलाई, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस संजय दत्त की तीन अधूरी फ़िल्में अधर में31 जुलाई, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस मोहम्मद रफ़ी की चाहत का जुनून31 जुलाई, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस प्यार के लिए दो दिन...29 जुलाई, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस फ़िल्मकार इंगमार बर्गमैन का निधन30 जुलाई, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||