BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 20 अप्रैल, 2007 को 08:45 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
सिद्धार्थ त्रिपाठी की कविताएँ
उसका चला जाना

चित्रांकन: हेम ज्योतिका

उसका चला जाना, मेरे असंख्य विक्षिप्तियों में लौट रहा है.
वह दूर मेरे होने को बारिशों में आँक रही.
समुद्र की तह में उग रहा है ठिगना सा पेड़.
देर से उसकी लिखावट में मैं ढूंढ रहा हूँ, अधूरे कुछ वाक्य.

कि बने कोई कविता या आकार उसके जाने का
वह बार-बार लौट ठहर रही है यहाँ.
मैं अथक पहचानने की कोशिश करता.
नहीं पहचान पा रहा उसका चला जाना.

जाते-जाते वह प्रकट होती रही, मेरी अनकही हज़ार बातों से.
अंतरिक्ष में लगा गई निशान जंगली रास्तों के
मेरा उसे ढूंढ पाना, उससे छूटती हर चीज़ में विन्यस्त हुआ.

उसके बाद, यह ज़ाहिर हो कि वह चली गई.
उसने हर दीवार पर टाँग दीं बेशुमार इच्छाएँ.
समेट कर रख लीं सारी खिड़कियाँ.
जहाँ इस वक़्त वह रोती बिलखती देख रही है.
जाते-जाते अंततः पूरा चला जाना.

***

तिलिस्म

चित्रांकन: हेम ज्योतिका
चित्रांकन: हेम ज्योतिका

अपनी छत पर दिखती
बचपन में
रस्सी कूदती
आवाज़

अर्से बीतती
अपने विलय के क्षतिगीत में
अनावृत

उत्सव के शहर में
बगरा देती
नि:सर्ग का मटमैला

रात के हाथों छूती
अपने स्पर्श का
गीला तिलिस्म

***

विराम से पहले

चित्रांकन: हेम ज्योतिका
चित्रांकन: हेम ज्योतिका

बादलों को कभी
एक निश्चित आकार
न दे पाने की कसमस
हरदम दुखाती रही
शेष

पीछे भाप के
जामुनी रंग के परिचय में
बन रहे थे
मृत आकाश

तस्वीर में खालिस
उभरने लगे
शिव तांडव के विस्मृत श्लोक

विराम के ठीक पहले
बस बिंदु भर
बसा रहा घर
खपरों की फाँक से टपकते
निजन के
पहले वाक्य

***************
सिद्धार्थ त्रिपाठी
रामगुड़ी पारा
रायगढ़, छत्तीसगढ़ - 496 001

चित्रांकन - हरीश परगनिहाप्रेम कविताएँ
इस अंक में निधीश त्यागी की कुछ प्रेम कविताएँ.
चित्रांकन - हेम ज्योतिकायश मालवीय के दोहे
हम आपके सामने पेश कर रहे हैं यश मालवीय के कुछ दोहे.
चित्रांकन - हरीश परगनिहा'विद्रोही' की कविताएँ
इस अंक में रमाशंकर यादव 'विद्रोही' की कविताएँ.
चित्राकंन-लीलाधर मंडलोईकविताएँ
इस अंक में लीलाधर मंडलोई की कविताएँ.
शतदल के गीत
इस अंक में सुपरिचित कवि शतदल के गीत...
रेखांकन- हेम ज्योतिकाओम निश्चल के गीत
इस अंक में ओम निश्चल के कुछ गीत.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>