BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 17 जनवरी, 2007 को 13:12 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
राहुल फेलुदा के चरित्र को आवाज़ देंगे

राहुल बोस, अनुपम खेर और हरि
राहुल बोस के अलावा रेडियो नाटक में अनुमप खेर भी काम कर रहे हैं
अगर आप साहित्य प्रेमी हैं, ख़ासकर बंगाली साहित्य प्रेमी या फिर फ़िल्मकार सत्यजीत रे की फ़िल्मों के मुरीद हैं, तो जासूस फेलुदा के किरदार से ज़रूर वाकिफ़ होंगे.

इसी किरदार को रेडियो पर निभाने जा रहे हैं अभिनेता राहुल बोस. अनुपम खेर, जैकी श्रॉफ़ और जस्पाल भट्टी जैसे कई जाने-माने बॉलीवुड कलाकार इस रेडियो नाटक में अपनी आवाज़ और अभिनय का जादू बिखेरेंगे.

दरअसल शरलक होम्स से मिलते जुलते जासूसी किरदार फेलुदा पर आधारित नाटक बीबीसी वर्ल्ड सर्विस रेडियो पर पेश किया जाएगा.

इन रेडियो नाटकों में फेलुदा के दोस्त और क्राइम थ्रिलर लिखने वाले मशहूर किरदार लालमोहन गांगुली की भूमिका में होंगे अभिनेता अनुपम खेर और तोपशे के रोल में होंगे 19 वर्षीय कलाकार हरि बालासुब्रमण्यम.

 मुझे रेडियो बेहद पसंद हैं, फेलुदा का किरदार बेहद रोमांचक है और ख़ुद को सत्यजीत रे के करीब महसूस करने का इससे बेहतर तरीका क्या हो सकता है कि मैं फेलुदा का रोल करूँ
राहुल बोस

जॉय बाबा फेलुनाथ के अंग्रेज़ी रुपांतरण में अभिनेता जैकी श्रॉफ़ भी काम कर रहे हैं जबकि शोनार केल्ला में हास्य कलाकार जस्पाल भट्टी गुरबचन सिंह के किरादर को जीवंत करेंगे.

सत्यजीत रे की इन कहानियों पर बने रेडियो नाटक में काम करने के बारे में राहुल बोस कहते हैं," मुझे रेडियो बेहद पसंद हैं, फेलुदा का किरदार भी बेहद रोमांचक है और ख़ुद को सत्यजीत रे जी के करीब महसूस करने का इससे बेहतर तरीका क्या हो सकता है कि मैं फेलुदा का रोल करूँ."

फेलुदा श्रृंखला की दो कहानियाँ- शोनार केल्ला और जॉय बाबा फेलुनाथ का बीबीसी रेडियो पर अंग्रेज़ी रुपांतरण किया जाएगा.

रेडियो रुपांतरण

अनुपम खेर
अनुपम खेर ने लालमोहन गांगुली का किरदार निभाया है

फ़िल्मों की चमक-दमक वाली दुनिया से अलग रेडियो एकदम अलग माध्यम है.

फेलुदा नाटक में काम कर रहे अभिनेता अनुपम खेर अपने अनुभव के बारे में कहते हैं, "रेडियो में पूरे किरदार को आवाज़ के ज़रिए पेश करना होता है. मैने बहुत पहले रेडियो नाटकों में काम किया था, अब करीब 25 वर्षों बाद फिर से रेडियो में काम करना बहुत सुखद अनुभव है."

 रेडियो में पूरे किरदार को आवाज़ के ज़रिए पेश करना होता है. मैने बहुत पहले रेडियो नाटकों में काम किया था, अब करीब 25 वर्षों बाद फिर से रेडियो में काम करना बहुत सुखद अनुभव है
अनुपम खेर

जबकि राहलु बोस का कहना है कि फ़िल्मों और रेडियो नाटक में अभिनय प्रक्रिया तो वही है- किरदार को समझना लेकिन रेडियो पर किसी किरदार को उतराना शायद ज़्यादा चुनौतीपूर्ण है क्योंकि आप अपनी ऑंखों या चेहरे का इस्तेमाल नहीं कर सकते.

सो सत्यजीत द्वारा सृजित किरदार फेलुदा का रहस्यमयी और रोमांच भरा संसार अब दुनिया भर के श्रोताओं तक पहुँचेगा.

फेलुदा के किस्से-कहानियोँ को सत्यजीत रे ने कई फ़िल्मों में भी क़ैद किया है-शोनार केल्ला और जॉय बाबा फेलुनाथ जिसमें फेलुनाथ के किरदार को नई ऊंचाइयों तक पहुँचाया था सौमित्र चटर्जी ने.

जॉय बाबा फेलुनाथ में खलनायक मगनलाल मेघराज के जिस किरदार को उत्पल दत्त ने अमर किया था, उस खलनायक का रोल रेडियो नाटक में दिलीप ताहिल निभा रहे हैं.

अपने रोल के बारे में दिलीप ताहिल ने कहा कि फेलुदा पर बने नाटक में काम करना उनके लिए गर्व की बात है.

बीबीसी के रेडियो नाटक में अनुपम खेर जैसे मंझे हुए कलाकार हैं तो लोकप्रिय किरदार तोपशे को निभा रहे हैं युवा कलाकार हरि बालासुब्रमण्यम.

हरि ने बताया कि अनुपम खेर जैसे वरिष्ठ कलाकारों के साथ काम करने से पहले वे काफ़ी घबराए हुए थे लेकिन सब लोगों ने उनकी काफ़ी मदद की.

जासूस शरलक होम्स के किस्सों की ही तरह जासूस फेलुदा के किस्से भी काफ़ी मशहूर रहे हैं, ख़ासकर बंगाल में. सत्यजीत रे ने कुल 35 फेलुदा कहानियाँ लिखी हैं.

द गोल्डन फ़ोर्टेस (शोनार केल्ला) दस फ़रवरी को प्रसारित होगा जबकि द मिस्ट्री ऑफ़ द ऐलीफ़ेंट गॉड (जॉय बाबा फेलुनाथ) अगस्त में पेश होगा.

ये रेडियो नाटक एक विशेष श्रृंखला 'इंडिया राइज़िग' के तहत प्रसारित किए जाएँगे. ये सिरीज़ आधुनिक भारत को करीब से देखने-समझने की एक कोशिश है जिसमें धर्म, संस्कृति, खेल से लेकर व्यापार पर तीन से ग्यारह फ़रवरी तक कार्यक्रम पेश होंगे.

इससे जुड़ी ख़बरें
'मैं एक पढ़ा-लिखा कलाकार हूँ'
15 सितंबर, 2006 | पत्रिका
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>