BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 11 जनवरी, 2007 को 18:02 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
कन्हैयालाल नंदन की ग़ज़लें
एक

अपनी महफ़िल से ऐसे न टालो मुझे
मैं तुम्हारा हूँ, तुम तो संभालो मुझे.

ज़िंदगी! सब तुम्हारे भरम जी लिए
हो सके तो भरम से निकालो मुझे.

रेखांकन-लाल रत्नाकर

मोतियों के सिवा कुछ नहीं पाओगे
जितना जी चाहे उतना खँगालो मुझे.

मैं तो एहसास की एक कंदील हूँ
जब भी चाहो बुझा लो, जला लो मुझे.

जिस्म तो ख़्वाब है, कल को मिट जाएगा
रूह कहने लगी है, बचा लो मुझे.

फूल बन कर खिलूँगा, बिखर जाऊँगा
ख़ुशबुओं की तरह से बसा लो मुझे.

दिल से गहरा न कोई समंदर मिला
देखना हो तो अपना बना लो मुझे

****

दो

हर सुबह को कोई दोपहर चाहिए
मैं परिंदा हूँ उड़ने को पर चाहिए.

मैंने माँगी दुआएँ, दुआएँ मिली
उन दुआओं का मुझ पे असर चाहिए.

जिसमें रहकर सुकूँ से गुज़ारा करूँ
मुझको एहसास का ऐसा घर चाहिए.

ज़िंदगी चाहिए मुझको मानी भरी
चाहे कितनी भी हो मुख़्तसर चाहिए.

लाख उसको अमल में न लाऊँ कभी
शानो-शौकत का सामाँ मगर चाहिए.

जब मुसीबत पड़े और भारी पड़े
तो कहीं एक तो चश्मेतर चाहिए.

(ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस में डायलिसिस कराते हुए)

*****

तीन

जो कुछ तेरे नाम लिखा है, लिक्खा दाने-दाने में
वह तो तुझे मिलेगा, चाहे रक्खा हो तहखाने में.

रेखांकन-लाल रत्नाकर

तूने इक फ़रियाद लगाई उसने हफ्ता भर माँगा
कितने हफ्ते और लगेंगे उस हफ्ते के आने में.

एक दिए की ज़िद है आँधी में भी जलते रहने की
हमदर्दी हो तो फिर हिस्सेदारी करो बचाने में.

आँसू आए देख टूटता छप्पर दीवारो-दर को
आख़िर घर था, बरसों लग जाते हैं उसे बनाने में.

कुछ तो सोचो रोज़ वहीं क्यों जाकर मरना होता है
शाम की कुछ तो साज़िश होगी सूरज तुम्हें दबाने में.

जाकर तूफ़ानों से कह दो जितना चाहें तेज़ चलें
कश्ती को अभ्यास हो गया लहरों से लड़ जाने में.

कौन मुहब्बत के चक्कर में पड़े बुरी शै है यारो!
मेरे दोस्त पड़े थे, सदियों मारे फिर ज़माने में.

**************************************
कन्हैयालाल नंदन
132, कैलाश हिल
नई दिल्ली-110065

विष्णु नागर
सुपरिचित कवि विष्णु नागर की चार कविताएँ.
kavitaमानव की कविताएँ
पत्रिका के इस अंक में प्रस्तुत हैं विजयकिशोर मानव की कविताएँ...
भगवत रावत
इस अंक में भगवत रावत की कुछ कविताएँ.
यश मालवीय के गीत
बीबीसी हिंदी पत्रिका में इस बार यश मालवीय के दो नवगीत.
इससे जुड़ी ख़बरें
बालस्वरूप राही की गज़लें
10 नवंबर, 2006 | पत्रिका
ज्ञानेंद्रपति की कविताएँ
16 नवंबर, 2006 | पत्रिका
विष्णु नागर की कविताएँ
23 नवंबर, 2006 | पत्रिका
नरेश शांडिल्य के दोहे
01 दिसंबर, 2006 | पत्रिका
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>