BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 29 दिसंबर, 2006 को 09:13 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
बच्चे का जन्म टाल रही हैं जर्मन महिलाएँ
गर्भवती महिला
एक जनवरी के बाद पैदा होने वाले बच्चों के माता-पिता को 25,200 यूरो मिलेंगे
जर्मनी में गर्भवती महिलाएँ सरकारी योजना के तहत मिलने वाले पैसे को पाने के लिए पहली जनवरी तक अपने बच्चों को जन्म नहीं देना चाहतीं.

दरअसल, सरकार की नई घोषणा के मुताबिक एक जनवरी के बाद पैदा होने वाले बच्चे के माता-पिता को उसके पालन-पोषण के लिए 25,200 यूरो यानी तकरीबन 15 लाख रुपए दिए जाएंगे.

कम जन्म दर से चिंतित जर्मन सरकार ने बच्चे पैदा करने को प्रोत्साहित करने के लिए इस योजना की शुरुआत की है. लेकिन नए साल से एक मिनट पहले भी पैदा हुए बच्चे के माता-पिता को इसका लाभ नहीं मिलेगा.

जर्मनी में एक महिला के औसतन 1.37 बच्चे हैं जबकि जनसंख्या को स्थिर रखने के लिए यह आँकड़ा 2.1 होना चाहिए.

रिपोर्टों के मुताबिक इसके चलते गर्भवती महिलाएँ अपने बच्चे के जन्म को एक जनवरी तक रोकने के लिए हर संभव प्रयास कर रही हैं.

हिदायत

हालांकि, डॉक्टरों ने शिशु के जन्म को रोकने के लिए महिलाओं को किसी तरह की दवा ना लेने की हिदायत दी है. उनका कहना है कि इस तरह पैसे के लालच में महिलाएं होने वाले बच्चे की जिंदगी ख़तरे में डाल रही हैं.

दूसरी ओर महिलाएँ हर हाल में बच्चे के जन्म को नए साल तक टालना चाहती हैं. इसके लिए वे रेड वाइन और शारीरिक क्रियाओं की मदद ले रही हैं.

इसके अलावा दाइओं ने गर्भवती महिलाओं को सलाह दी थी कि वे क्रिसमस पर बनने वाले व्यंजनों को भी खाने से परहेज करें.

उधर अस्पताल एक जनवरी को होने वाली भीड़ से निपटने के लिए पूरी तरह कमर कस चुके हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
एक बच्चे की तीन माताएँ
26 अक्तूबर, 2005 | विज्ञान
माँ चिंतित तो बच्चा चिंतित
28 सितंबर, 2005 | विज्ञान
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>