|
गर्भवती महिलाओं को विशेष पहचान | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
जापान की राजधानी में रेल कंपनियाँ गर्भवती महिलाओं को एक बैज जारी कर रही है जिससे उन्हें भीड़ भरी लोकल ट्रेन में लोग बैठने के लिए स्थान दे सकें. ये बिल्ले गुलाबी और नीले रंगे के हैं और उन पर लिखा हुआ है कि '' मेरे गर्भ में बच्चा है.'' स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि शुरुआती दिनों में पता नहीं चलता कि महिला गर्भवती है और लोग उसको बैठने का स्थान नहीं देते हैं. दरअसल जापान जनसंख्या में कमी को लेकर चिंतित है और वहाँ गर्भधारण को बढावा देने और बच्चों को सुविधाएं देने का अभियान चल रहा है. रेल अधिकारियों का कहना है कि वे एक अगस्त से विभिन्न रेल स्टेशनों पर ऐसे बिल्ले बाँट रहे हैं. रेल यात्रियों ने इस अभियान का स्वागत किया है. गर्भवती महिला यात्री भी इसको अच्छा क़दम मानती हैं. योशिता कातो नामक एक महिला यात्री ने रॉयटर समाचार एजेंसी को बताया, '' जब मैं तीन महीने की गर्भवती थी और ट्रेन में यात्रा करती थी तो कोई मेरा ध्यान नहीं रखता था. और मैं किसी से सीट देने के लिए भी नहीं कह पाती थी.'' जापान में हाल के वर्षों में गर्भधारण की दर गिरती जा रही है और जून में यह न्यूनतम स्तर पर थी. अधिकारियों का कहना है कि इसका अर्थव्यवस्था पर गंभीर असर पड़ सकता है. उल्लेखनीय है कि सरकार की ओर से महिलाओं को अधिक बच्चे पैदा करने के लिए कई पहल की गईं हैं. इनमें बच्चों की देखरेख की सुविधाएँ बढाना और महिलाओं के रोज़गार की परिस्थितियों में सुधार करना शामिल है. यहाँ तक कि सरकार लड़के-लड़कियों के मेलमिलाप को भी बढ़ावा दे रही है. |
इससे जुड़ी ख़बरें माँ चिंतित तो बच्चा चिंतित28 सितंबर, 2005 | विज्ञान गर्भवती महिला के पेट पर विज्ञापन16 फ़रवरी, 2005 | मनोरंजन बच्चे का जन्म रुकवाने को आतुर माँएं18 जून, 2004 | पहला पन्ना लड़के के गर्भ में जुड़वाँ भाई01 मई, 2003 | विज्ञान भ्रूण को बचाने का तरीक़ा15 जून, 2003 | विज्ञान | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||